Alwar: राजस्थान के अलवर जिले के राजऋषि महाविद्यालय गेट पर एबीवीपी संगठन से जुड़े छात्र-छात्राओं ने मुख्य गेट को बंद कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. गेट बंद होने से छात्र-छात्राओं और कॉलेज प्रशासन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस मामले की सूचना मिलने पर अरावली विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विरोध कर रहे छात्र-छात्राओं से समझाइश कर गेट को खुलवाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि कॉलेज प्रशासन से हमारी 21 मुख्य मांगे है, जिनमें एनसीसी इकाई, बेहतर पार्किंग और गार्ड की व्यवस्था, गार्ड के लिए कमरा, कॉलेज परिसर में पानी, मेडिकल, ई-मित्र की व्यवस्था, बाहरी व्यक्तियों का कॉलेज परिसर में प्रवेश निषेध, एमएससी की सीट बढ़ाकर कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया चालू की जाए. 


यह भी पढ़ें - मरुधरा में अच्छी बारिश ने 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, 716 बांधों में 81 फीसदी पानी की आवक, 3 साल का कोटा पूरा


कॉलेज में पुलिस की व्यवस्था की जाए. इन सभी मांगों को लेकर कॉलेज का गेट बंद करके प्रदर्शन किया गया, साथ ही उन्होंने कहा कि अगर समय रहते कॉलेज प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो आगे भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.


अलवर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


Gold Price Diwali 2022 : दीवाली पर 50 हजार से नीचे आने पर लपक लो सोना, जानें भाव


राजस्थान की इस दरगाह के गुंबद में निकलती थी शक्कर, अजान के साथ होती है आरती, चढ़ता है नारियल


विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, समाधान नहीं होने पर दी चेतावनी