alwar news: कच्छा गैंग के 7 बदमाश हुए गिरफ्तार, नकदी व चांदी के आभूषण किए थे चोरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1748147

alwar news: कच्छा गैंग के 7 बदमाश हुए गिरफ्तार, नकदी व चांदी के आभूषण किए थे चोरी

alwar news: 2 दिन पूर्व रात्रि 2:30 बजे आदर्श कॉलोनी सिवाना रोड खैरथल अधिवक्ता सुरेश चौधरी के मकान की खिड़की को काटकर अज्ञात बदमाशों ने अंदर घुस कर लूटपाट व मारपीट की घटना को अंजाम दिया था . जिन्हें खैरथल थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं.  

 

alwar news: कच्छा गैंग के 7 बदमाश हुए गिरफ्तार,  नकदी व चांदी के आभूषण किए थे चोरी

alwar news: खैरथल थाना पुलिस ने 2 दिन पूर्व रात्रि 2:30 बजे आदर्श कॉलोनी सिवाना रोड खैरथल अधिवक्ता सुरेश चौधरी के मकान की खिड़की को काटकर अज्ञात बदमाशों ने अंदर घुस कर लूटपाट व मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले 7 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. थाना अधिकारी अंकित अंकेश कुमार ने बताया कि डकैती की गंभीर घटना को देखते हुए टीम गठित की और सूचना संकलन कर अज्ञात बदमाशों की तलाश की गई.

आज बुधवार को मुखबिर की सूचना पर शंकरलाल, श्याम बाबू,मनोज, संतोष ब्रंच,विजय उर्फ जोनी,करण उर्फ कटवा जाति पारदी निवासी बिलाखेड़ी पुलिस थाना धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश को सिवाना की पहाड़ियों से गिरफ्तार किया अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा 315 बोर, हाइड्रोलिक कटर, लकड़ी के डंडे, सरिए एवं लूटे गए माल चांदी के आभूषण व नकदी ₹10180 सहित गिरफ्तार किया.

यें भी पढ़े- राजस्थान विधानसभा सचिवालय में भर्ती! कक्षा 5वीं पास भी कर सकते हैं, आवेदन

थाना अधिकारी ने बताया कि अपराधी एक ही गांव के निवासी हैं जो सुनियोजित तरीके से रैकी कर रात्रि में घरों में अनधिकृत प्रवेश कर लूटपाट घटना को अंजाम देते हैं किसी पारिवारिक सदस्य की जाग होने पर मारपीट सहित गंभीर घटना को अंजाम देते हैं एक राय होकर अंतर राज्य गैंग में काम करते हैं जो कच्छा गेंग के नाम से कुख्यात है.घटना के बाद मौके से फरार होकर आसपास की सुनसान जगह पर फरारी काटते हैं वारदात करने योग्य रिहाएसी मकानों की सुबह शाम रेकिंग करते हैं गिरफ्तार बदमाशों से डकैती लूटपाट नकबजनी की गंभीर वारदातों के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराणा जगराम मीणा किशनगढ़ बास डीएसपी जयप्रकाश बेनीवाल के निर्देशन में टीम का गठन किया गया टीम में अंकेश कुमार सहित धर्मवीर कैलाश रमेश चंद लक्ष्मण सिंह सुरेंद्र रामअवतार धनपाल सिंह रोशन लाल विजय सिंह धर्म सिंह बृजेश पुष्पेंद्र मनजीत हरनाम नेतराम छोटेलाल वीरेंद्र को शामिल किया गया जिन्होंने अपराधियों को पकड़ने में मदद की.

Trending news