Alwar news: पंजाब के भटिंडा में बदमाश पकड़ने गई पुलिस की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक ASI की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1814611

Alwar news: पंजाब के भटिंडा में बदमाश पकड़ने गई पुलिस की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक ASI की मौत

Alwar news today: अलवर के गोविंदगढ़ थाने में तैनात एएसआई लखन सिंह की पंजाब में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई. एएसआई पुलिस टीम के साथ बदमाश को पकड़ने के लिए पंजाब के भटिंडा गए थे. इस दौरान बदमाश का पीछा करते हुए गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

Alwar news: पंजाब के भटिंडा में बदमाश पकड़ने गई पुलिस की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक ASI की मौत

Alwar news: अलवर के गोविंदगढ़ थाने में तैनात एएसआई लखन सिंह की पंजाब में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई. एएसआई पुलिस टीम के साथ बदमाश को पकड़ने के लिए पंजाब के भटिंडा गए थे. इस दौरान बदमाश का पीछा करते हुए गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. भरतपुर के डीग निवासी जाटोली गांव के 48 वर्षीय एसआई लखन सिंह गोविंदगढ़ थाने में एएसआई के पद पर कार्यरत थे. एक सप्ताह पहले 28 जुलाई को बदमाश को पकड़ने के लिए पंजाब के भटिंडा गए थे. 

इस दौरान पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. एएसआई को लुधियाना रेफर किया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस कर्मी शव को लेकर अलवर पहुंचे. अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में सोमवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. उसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया.मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे.पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को तुरंत बने हुए पुलिस फंड से तीन लाख की सहायता राशि दी गई है. 

इसके अलावा एएसआई के बेटे को सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए कहा गया है. साथ ही जिन बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस गई थी.उस मामले में जीरो की एफआईआर अलवर कोतवाली में दर्ज की जाएगी. उसमें पंजाब के बठिंडा पुलिस को भेजा जाएगा.आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास अलवर पुलिस कर रही है. साथ ही इस मामले में मृतक के परिजनों को सरकारी नियम के अनुसार इंश्योरेंस की राशि व अन्य सहायता दिखाई जाएगी.

यह भी पढ़े- राजस्थान में फिर होगी झमाझम बारिश, इन जिलों में अलर्ट जारी

 

Trending news