Alwar news: राजकीय महाविद्यालय खुलवाने हेतु चला हस्ताक्षर अभियान, शाहजहांपुर कस्बे में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1753547

Alwar news: राजकीय महाविद्यालय खुलवाने हेतु चला हस्ताक्षर अभियान, शाहजहांपुर कस्बे में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Alwar news: राजकीय महाविद्यालय खुलवाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान का आगाज.  राजकीय कॉलेज खुलने से विद्यार्थियों को मिलेगा फायदा .कस्बे में राजकीय महाविद्यालय नही होने से क्षेत्र के छात्र को उच्च शिक्षा पाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं.

Alwar news: राजकीय महाविद्यालय खुलवाने हेतु चला हस्ताक्षर अभियान,  शाहजहांपुर कस्बे में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Alwar news: कस्बे में राजकीय महाविद्यालय खुलवाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति के नेतृत्व में रविवार को बीजवाड़ मोड़ बस स्टैंड पर अध्यक्ष सुरेश यादव बल्लुवास के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया गया. शाहजहांपुर कस्बा आबादी की दृष्टी से नीमराना उपखण्ड का सबसे बड़ा कस्बा होने के साथ भौगोलिक दृष्टि से भी हरियाणा सीमावर्ती व आस-पड़ोस के करीब तीन दर्जन से अधिक गांवो का जुड़ाव रखता है.

कस्बे की सीमा से लगती गुगलकोटा, जौनायचा खुर्द, जौनायचा कलां, सिरयानी, कुतीना, सख्तपुरा बावद, पलावा, गादुवास, बीजवाड़ चौहान, हुलमाना कलां, फौलादपुर, जाट बहरोड, जालावास, भुनगडा अहीर, करनीकोट, मुण्डनवाडा कलां, जसाई, राजवाडा सहित ग्रामपंचायत मुख्यालयों के गांवों के विद्यार्थियों को शाहजहांपुर कस्बे में राजकीय कॉलेज खुलने का फायदा मिल सकेगा.

हस्ताक्षर अभियान के आगाज के समय मौजूद ग्रामीणों का मानना था कि मूलभूत सुविधाओं का मोहताज रहे शाहजहांपुर कस्बे में ही दो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय होने के साथ करीब दो दर्जन से अधिक निजी विद्यालय संचालित होने के साथ आस-पड़ोस के सभी ग्रामपंचायत मुख्यालयों के राजकीय व निजी उच्व माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को राजकीय महाविद्यालय की दरकार है.

ये भी  पढ़े- नाबालिग से रेप, पुलिस ने पकड़ा तो लॉकअप से थाने की जाली तोड़कर भागा, पुलिस के फुले हाथ-पांव

कस्बे में राजकीय महाविद्यालय नही होने से क्षेत्र के छात्र उच्च शिक्षा पाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. शाहजहांपुर कस्बा पुराना औद्योगिक क्षेत्र रहा हैं . कस्बा इलाके में करीब पांच दर्जन औद्योगिक इकाइयां संचालित होने के चलते कार्यरत श्रमिकों के बच्चों को भी राजकीय महाविद्यालय की शिक्षा का लाभ मिल सकेगा. शाहजहांपुर कस्बे में राजकीय महाविद्यालय की मांग को लेकर संघर्ष समिति लगातार संघर्षरत रह कर आमजन की आवश्यकता को सरकार तक पहुंचाने का कार्य कर रही है.

Trending news