बिजली कटौती से परेशान हो XEN कार्यलय पर लगाया ताला, विधायक ने दी धरने की चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1539780

बिजली कटौती से परेशान हो XEN कार्यलय पर लगाया ताला, विधायक ने दी धरने की चेतावनी

Alwar News: विधायक बलजीत यादव ने बिजली कटौती के खिलाफ एक्सईएन कार्यलय पर ताला जड़ दिया. उन्होंने कहा कि अगर शाम तक क्षेत्र में छात्रों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए सिंगल फेज की बिजली व्यवस्था सुचारू करे नही तो वह धरने पर बैठ जाएंगे. 

 

बिजली कटौती से परेशान हो XEN कार्यलय पर लगाया ताला, विधायक ने दी धरने की चेतावनी

Alwar, Behror: बहरोड से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने क्षेत्र में चल रही बिजली कटौती के खिलाफ आक्रोश जताते हुए बहरोड में एक्सईएन कार्यलय पर ताला जड़ दिया. वहीं, सरकार को भी चेतावनी दी शाम तक क्षेत्र में छात्रों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए सिंगल फेज की बिजली व्यवस्था सुचारू करे नही तो वह धरने पर बैठ जाएंगे. वहीं रविवार को एक्सईएन का ऑफिस बन्द में ही उन्होंने ताला जड़ दिया.

ये भी पढ़ें-Video: हाथ जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के बाद प्रतापगढ़ विधायक के आवास पर हुआ अश्लील डांस

बहरोड़ क्षेत्र में बिजली कटौती को लेकर विधायक बलजीत यादव ने रविवार को मीडिया से रूबरू होकर कहा कि अगर सरकार और बिजली विभाग क्षेत्र में कटौती करेगा तो मैं विद्युत विभाग जयपुर के एमडी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ जाऊंगा. लेकिन उससे पहले रविवार को बहरोड के 132 जीएसएस कार्यालय पहुंचकर एक्सईएन के ऑफिस पर ताला जड़ दिया. जबकि रविवार का दिन होने के कारण कार्यालय पहले ही बंद था. लेकिन उसके बाद भी अलग से ताला मंगा कर कार्यालय के मुख्य द्वार पर लगा दिया गया.

इस दौरान विधायक विधायक के समर्थक भी मौजूद रहे. बहरोड विधायक बलजीत यादव ने कहा कि सुबह 4 बजे से 8 बजे तक और शाम को 5 बजे से और 9 बजे तक बिजली काट दी जाती है. जिससे मेरी क्षेत्र की जनता परेशान हो चुकी है और मैं सरकार से खुली चुनौती देता हूं. कि बच्चों के पढ़ने का समय है ,एग्जाम का समय है , सरकार को सोचना चाहिए और सिंगल फेस बिजली लोगों को मिले इसके लिए मैं मुख्यमंत्री से मिलूंगा. ताकि समय रहते जनता को बिजली मिल सके.

बता दें की क्षेत्र में पिछले कई महीनों से बिजली कटौती के चलते ग्रामीण परेशान हो रहे है. छात्रों को पढ़ाई में परेशानी आ रही है , किसान अलग परेशान है लेकिन सरकार व विधुत विभाग के अधिकारी मोन है. जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है. इन दिनों जनवरी में फसल पकाव पर होने पर समय पर पानी नही दिए जाने से फसल नष्ट हो रही है. जिसके कारण किसान परेशान हो चुका है. और उसकी मेहनत पर पानी फिर रहा है. लेकिन सरकार किसानों के बारे में कुछ भी नही सोच रही है. जिसके चलते चारो तरफ बिजली कटौती को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है.

Trending news