दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शराब के नशे में करता था मारपीट
अलवर जिले नीमराना पुलिस ने विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले पति को गिरफ्तार किया है.
अलवरः अलवर जिले नीमराना पुलिस ने विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले पति को गिरफ्तार किया है. नीमराना थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया की 5 नवंबर को मृतका के पिता बाबूलाल बैरवा मामला दर्ज कराया था कि उनकी पुत्री की शादी राजेंद्र बैरवा (31) पुत्र भंवर लाल बैरवा निवासी तार का खेड़ा थाना दबलाना तहसील हिंडोली जिला बूंदी से हुई थी. जो आए दिन उनकी पुत्री के साथ शराब के नशे में मारपीट करता व दहेज की डिमांड करता रहता था.
दोनों पति-पत्नी नीमराना किराए के मकान में रह रहे थे. मृतका के परिजनों के पास उनकी पुत्री के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामले की जानकारी दी गई थी. मामले में मृतका के पिता ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 31 घंटों में मृतका के पति राजेंद्र बैरवा को गिरफ्तार किया है.पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.
खबरें और भी हैं...
EWS रिजर्वेशन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 10 फीसदी आरक्षण रहेगा बरकरार
खाचरियावास के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा-एक मंत्री जी संख की तरह बज रहे हैं