Tijara: भिवाड़ी पुलिस की जिला स्पेशल टीम ने अन्य राज्यों के व्यापारी से सस्ते माल का झांसा देकर लूट करने वाली कुख्यात साबिर डमरु गैंग के सक्रिय सरगना और जिला स्तर पर 1000 रुपये के इनामी बदमाश अफजल को गिरफ्तार कर लिया है. इस गैंग के सदस्य अभी तक लूट, चोरी, डकैती, नकबजनी की दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झूठ बोलकर बनाया बंधक
डीएसटी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि गत 9 जून को भावनगर गुजरात के रहने वाले जानी मुकेश कुमार ने मामला दर्ज कराया था कि उसने व्हाट्सएप ग्रुप पर एक बैटरी का फोटो देखा था, जिसको लेकर उनकी भिवाड़ी के किसी मुकेश जैन से बात हुई और मुकेश जैन ने उन्हें बैटरी को सस्ते दामों पर देने के लिए भिवाड़ी बुलाया. भिवाड़ी में रीको चौक पहुंचने के बाद अभिषेक जैन अपनी गाड़ी से उन्हें लेने के लिए आया और वह बैटरी दिखाने के लिए लेकर गया, लेकिन रास्ते में ही नाश्ता कराने की बात कहकर दूसरे रास्ते पर ले गया और उसे कहीं ले जाकर बंधक बना दिया. 


दी जान से मारने की धमकी
साथ ही उससे 10 लाख रुपये देने की मांग करने लगा और मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. कई घंटों बंधक बनाने के बाद जानी मुकेश ने उन्हें 5 लाख रुपये देने के लिए हां कर दिया और हवाला के जरिए दिल्ली में उन्हें 5 लाख रूपये दिला दिया. इसके बाद बदमाशों ने उनका बैग और फोन छीनकर उसे कहीं अनजान रास्ते पर पटककर चले गए.


फरार चल रहा इनामी आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की गहनता से जांच की और पूरे मामले में लिप्त कारेंडा चौपांकी के रहने वाले 23 वर्षीय अफजल पुत्र जुबेर मेव को चिन्हित किया. पुलिस ने घटना के बाद से फरार चल रहे अफजल पर 1000 रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था. पुलिस इस बदमाश की काफी दिनों से तलाश कर रही थी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुरुवार देर शाम अफजल को पु डीएसटी ने अलवर से किशनगढ़ के बीच पापड़ी टोल प्लाजा पर उसे धर दबोचा और आगे की कार्रवाई के लिए भिवाड़ी पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.


यह भी पढ़ें - RBSE 10th 12th Syllabus 2023: आरबीएसई 10वीं और 12वीं 2023 का सिलेबस जारी, जानें कैसे करें चेक


सुनसान जगह फेंककर हो जाते हैं फरार
बता दें कि कुख्यात साबिर डमरु गैंग अभी तक चोरी, लूट, डकैती और नकबजनी की कई दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुकी है. इस गैंग के लोग बड़े ही शातिराना अंदाज में व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर दूसरे राज्यों के व्यापारियों को सस्ता माल उपलब्ध कराने के चक्कर में अपने जाल में फंसाते हैं और उन्हें कहीं सुनसान जगह पर ले जाकर उनके साथ लूट और डकैती की वारदात को अंजाम दे डालते हैं. उसके बाद ये बदमाश उस व्यक्ति को कहीं सुनसान और अनजान जगह पर ले जाकर उसे वहां फेंककर फरार हो जाते हैं.


खबरें और भी हैं...


बिना मेकअप के ऐसी दिखती हैं अतहर आमिर खान की बेगम महरीन काजी, वीडियो हो रहा वायरल


Trending Photo : तीसरी क्लास के बच्चे ने शादी पर लिखा ऐसा निबंध, टीचर के छूट गए पसीने


Rajasthan Politics : पुष्कर में जूता कांड के शिकार अशोक चांदना को सचिन पायलट की बधाई, क्या है इशारा ?


Makrana News : पानी पी रहा था भतीजा, चाचा ने फावड़े से काट डाला हत्यारा चाचा फरार