Khairthal News: गोलीकांड में युवक की मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अड़े ग्रामीण, समझाइश के बाद किया सुपुर्द ए खाक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2450633

Khairthal News: गोलीकांड में युवक की मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अड़े ग्रामीण, समझाइश के बाद किया सुपुर्द ए खाक

Khairthal News: खैरथल जिला के टपूकड़ा थाना अंतर्गत 23 सितंबर को मिरचुनी गांव में हुई गोलीकांड के बाद घायल युवक ने शुक्रवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. युवक की मौत के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया. 

Khairthal News: गोलीकांड में युवक की मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अड़े ग्रामीण, समझाइश के बाद किया सुपुर्द ए खाक

Khairthal News: खैरथल जिला के टपूकड़ा थाना अंतर्गत 23 सितंबर को मिरचुनी गांव में हुई गोलीकांड के बाद घायल युवक ने शुक्रवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. युवक की मौत के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया. वहीं, देर रात मृतक के शव को मिरचुनी गांव में लाया गया, लेकिन ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अड़ गए. मौके पर पुलिस के अधिकारियों के जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद मृतक के शव को सुपुर्द ए खाक किया गया. 

सुपुर्द ए खाक के दौरान मौजूद रहे ग्रामीण
मृतक के सुपुर्द ए खाक के दौरान हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. स्थिति को संभालने के लिए तिजारा सर्किल के सभी थानों का जाब्ता मौके पर बुलाया गया. गौरतलब है की 23 सितंबर को मिरचुनी गांव निवासी अरशद अपनी दुकान पर सो रहा था. तभी गांव के ही करीब 4 से 5 लोगों ने उसके ऊपर फायरिंग की वारदात की. फायरिंग में अरशद के सिर और हाथ में गोली लगने से वो घायल हो गया था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी. 

20 सालों पुरानी रंजिश का बताया जा रहा मामला
वहीं, गोलीकांड के बाद पुलिस की मौजूदगी में आरोपी पक्ष के परिवार को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया था और कई वाहन भी जला दिए थे, जिसको लेकर आरोपी पक्ष का परिवार गांव से पलायन कर गया. बताया जा रहा है कि दोनों परिवार के बीच करीब 20 सालों से पुरानी रंजिश चलती आ रही है. इसी रंजिश में पूर्व में भी कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अभी की बात करें तो अभी पूरे गांव को पुलिस ने छावनी में तब्दील किया हुआ है.

ये भी पढे़ंः Dungarpur: बंदर को निगल गया 10 फीट लंबा अजगर, वनकर्मियों ने मुंह से निकाला मरा बंदर

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news