राजस्थान (Rajasthan) के अलवर(Alwar) के राजगढ़(Rajgarh) में 300 साल पुराने मंदिर(Temple Demolition) पर चले बुलडोजर (bulldozer) के मामले में कई अधिकारियों पर गाज गिरी है. उपनिदेशक डीएलबी की रिपोर्ट के आधार पर ये एक्शन राज्य सरकार ने लिया है.
Trending Photos
Temple Demolition : राजस्थान के अलवर के राजगढ़ में मंदिर तोड़ने के मामले में एसडीएम, नगर पालिका ईओ और अध्यक्ष पर गाज गिरी है. राजगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष सतीश दुहारिया निलंबित (Suspended) कर दिए गए हैं. नगर पालिका ईओ बनवारी लाला मीणा को भी निलंबित कर दिया गया है.
ये निलंबन उपनिदेशक डीएलबी की रिपोर्ट के आधार पर हुआ है. जांच रिपोर्ट में विधि विरूद्ध आचरण की बात सामने आने के बाद ये निलंबन की कार्रवाई की गई है. जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि निर्माण हटाने से आम लोगों को होने वाले नुकसान और परिणाण को लेकर लापरवाही बरती गई.
मामले को लेकर राज्य सरकार ने अब सतीश दुहारिया की न्यायिक जांच का फैसला लिया है और न्यायिक जांच प्रभावित नहीं हो इस लिये सतीश दुहारियो को निलंबित किया गया है. आपको बता दें कि राजगढ़ नगर पालिका में बीजेपी का बोर्ड है और अध्यक्ष भी बीजेपी के ही हैं.
आपको बता दें कि अलवर में नगर पालिका ने 85 दुकानों और मकानों को नगरीय मास्टर प्लान के तहत तोड़ दिया था. इसमें कई लोगों के पास अपने मालिकाना हक के कागजात थे, लेकिन कार्रवाई के दौरान कुछ नहीं देखा गया. सबसे बड़ी बात है कि यहां सैकड़ों साल पुराने मंदिरों पर भी बुलडोजर चला दिया गया. मामले को लेकर ब्रज कल्याण परिषद ने राजगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया था. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया था
ये भी पढ़ें: CCTV: ATM में थे 32 लाख रुपए, उसे चेन से बांध पिकअप से खींचकर तोड़ा और ले भागे, देखिए