झगड़े में घायल हुए युवक की जयपुर में उपचार के दौरान मौत, परिजनों ने किया हंगामा
भग्गू का बास में एक माह पहले हुए झगड़े में घायल युवक ने मंगलवार को जयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. युवक की मौत होने पर पोस्टमॉर्टम के लिए बानसूर मोर्चरी पर युवक के शव को लाया गया.
Bansur: बानसूर के भग्गू का बास में एक माह पहले हुए झगड़े में घायल युवक ने मंगलवार को जयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. युवक की मौत होने पर पोस्टमॉर्टम के लिए बानसूर मोर्चरी पर युवक के शव को लाया गया. जहां परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नही करवाने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. परिजनों ने पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए हरसौरा थाना प्रभारी और हमले के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे.
हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव, भगवान की तस्वीरें फाड़ीं
मामला 16 सितंबर 2022 हरसौरा थाने के भग्गू का बास का है. जहां देवकरण गुर्जर ने पुलिस को रिपोर्ट दी गई थी कि 16 सितंबर को सुबह 9 बजे चरण सिंह गलत नियत से घर के अंदर घुस गया और घर में काम कर रहीं महिला सुनिता के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट की आवाज होने पर बाहर से लालाराम और भागीरथ गुर्जर अंदर गए तो उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी. वहीं, चरण सिंह, रवि सिंह, बिशन सिंह, शन्ति देवी और शीला देवी भी लोहे की राड, फरसी और कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गए. और लालाराम, भागीरथ और सुनीता पर कुल्हाड़ी और फर्सियो से हमला कर दिया. जिससे उनको सर और कई जगह गंभीर चोटे आई थीं.
CM अशोक गहलोत जयपुरराइट्स को देंगे सिटी पार्क की सौगात, 21 अक्टूबर को करेंगे लोकार्पण
मारपीट की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पहुंचकर बीच-बचाव करवाया. परिवार के लोगों को गंभीर हालात में कोटपुतली अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं, भागीरथ को डॉक्टरों ने जयपुर रैफर कर दिया, जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई. आज जयपुर से शव को बानसूर लाया गया जहां परिजनों ने शव लेने और पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. परिजनों ने पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लगाए. साथ ही इस मामले में नामजद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग ऊठाई. इस दौरान डीएसपी सुनील जाखड़ और हरसौरा थाना अधिकारी ताराचंद ने परिजनों को समझाइश कर जल्द आरोपियो की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया और पुलिस की लापरवाही मामले में भी जांच कराने की बात कही.
हड़कंप: खैरथल के कलाकंद कारखानों पर जांच, मिठाई की 4 दुकानों पर कार्रवाई के आदेश
धनतेरस पर गलती से भी न खरीदें ये चीजें, मालामाल के बजाय सालभर के लिए हो जाएंगे कंगाल