Rajasthan Election 2023: प्रत्याशियों के शपथ पत्र में रोचक जानकारी, करोड़पति प्रत्याशियों के पास नहीं कार
Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन करने वाले ज्यादातर प्रत्याशी खुद तो करोड़पति हैं ही पत्नी के नाम भी करोड़ों की चल-अचल संपत्ति है. आमेर से भाजपा प्रत्याशी सतीश पूनिया के शपथ पत्र में दिए गए संपत्ति के ब्यौरे पर नजर दौड़ाई जाए तो 5 साल में पति-पत्नी दोनों की संपत्ति में 1.96 करोड़ का इजाफा हुआ है.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ चुनावी माहौल भी गर्म हो रहा है. साथ ही शुभ मुहूर्त में प्रत्याशी अपना नामांकन भी दाखिल कर रहे हैं. इसके साथ शपथ पत्र भी दिया जा रहा है. प्रत्याशी की चल अचल संपत्ति के ब्यौरे पर नजर दौड़ाई जाए तो पांच साल में इजाफा हुआ है.
विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन करने वाले ज्यादातर प्रत्याशी खुद तो करोड़पति हैं ही पत्नी के नाम भी करोड़ों की चल-अचल संपत्ति है. आमेर से भाजपा प्रत्याशी सतीश पूनिया के शपथ पत्र में दिए गए संपत्ति के ब्यौरे पर नजर दौड़ाई जाए तो 5 साल में पति-पत्नी दोनों की संपत्ति में 1.96 करोड़ का इजाफा हुआ है.
यह भी पढ़ें- टिकट नहीं मिलने पर रोने लगे मईडा, BJP प्रत्याशी का किया विरोध
पूनिया ने आय का स्रोत व्यापार, वेतन, भत्ते, बैंक ब्याज, कृषि, शेयर, म्यूचुअल फंड्स को बताया है. करोड़पति राजनेताओं की श्रेणी में होने के बाद भी उनके पास खुद के नाम की कार नहीं है. पूनिया के नाम आज भी एक होण्डा स्कूटर ही है. जबकि उनकी पत्नी मोहिनी पूनिया के 18 लाख रुपये कीमत की स्कोडा कार है.
1- आमेर विधानसभा क्षेत्र - भाजपा प्रत्याशी सतीश पूनिया
2018 से 2023 के बीच सतीश पूनिया की संपत्ति में इजाफा
खुद की संपत्ति में 78 लाख, और पत्नी की संपत्ति में 62 लाख का इजाफा
सतीश पूनिया और उनकी पत्नी के पास चल संपत्ति
बैंक, नकदी, जेवरात-49.09 लाख, पत्नी (67.32 लाख)
गाड़ी- 48 हजार का होण्डा स्कूटर, पत्नी के पास 18 लाख की स्कोडा कार
अचल संपत्ति-2.87 करोड़ रुपये, पत्नी (92.50 लाख)
2023 में कुल- 3.36 करोड़, पत्नी मोहिनी 1 करोड़ 59 लाख की संपत्ति
2018 में सतीश पूनिया के पास 36.47 लाख और पत्नी 16.66 लाख रुपये
अचल संपत्ति-सतीश पूनिया 2.22 करोड़ और पत्नी के पास 80 लाख
कुल-सतीश पूनिया 2.58 करोड़ और पत्नी के पास 96.66 लाख
यह भी पढ़ें- प्रत्याशियों की लिस्ट के बाद सिर-फुटौव्वल, BJP-Congress दोनों में दिखे बगावती तेवर
2- दूदू विधानसभा- कांग्रेस प्रत्याशी बाबूलाल नागर
जयपुर की दूदू सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी बाबूलाल नागर की संपत्ति में पौने तीन करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है जबकि उनकी पत्नी की संपत्ति में 66 लाख रुपये जुड़े है. नागर की इतनी संपत्ति पिछले 5 साल में बढ़ी में है. नागर ने जब साल 2018 में चुनाव लड़ा था तब उनकी चल और अचल संपत्ति कुल मिलाकर 5.09 करोड़ रुपये की थी. जबकि उनकी पत्नी सुनीता नागर के पास 2.54 करोड़ रुपये की संपत्ति थी. लेकिन पांच साल में ये बढ़कर अब क्रमश: 7.86 करोड़ और 3.05 करोड़ रुपये हो गई है. इतनी ज्यादा संपत्ति होने के बाद भी नागर के पास खुद के नाम से कोई कार या मोटर साइकिल नहीं है. जबकि उनकी पत्नी के नाम एक बलेनो कार और एक 38.12 लाख रुपये कीमत की एमजी ग्लोस्टर कार है.
बाबूलाल नागर में अपने शपथ पत्र में बताया कि उन्होंने 4 व्यक्तियों या संस्थाओं को 53.60 लाख रुपये का कर्ज या कहें उधार पैसा दे रखा है. इस सूची में उनकी पत्नी सुनीता नागर भी शामिल है. उन्होंने अपनी ही पत्नी को 43.70 लाख रुपये उधार दे रखे है. जबकि आर.वी एंटरप्राइजेज को 6 लाख, लोकेन्द्र कंवर को 1 लाख और रघुराज सिंह नाम के व्यक्ति को 2.90 लाख रुपये उधार दे रखे है. शपथ पत्र में चौंकाने वाला मामला भी सामने आया कि बाबूलाल नागर ने जो अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है उसमें मुहाना मंडी के पास अमृत नगर में एक भूखण्ड, एक मकान इंदिरा गांधी नगर में, महारानी फार्म पर एक कॉमर्शियल बेसमेंट के अलावा अन्य संपत्तियां दर्शायी है, लेकिन उनके बाजार मूल्य 2018 में जितने बताए थे उतने ही 2023 में बताए गए है. यही नहीं सोने-चांदी की कीमतों में भी 5 साल में कोई इजाफा नहीं होना बताया है.
---------------------------------------------------------
कांग्रेस प्रत्याशी बाबूलाल नागर
2018 से 2023 के बीच बाबूलाल नागर की संपत्ति में इजाफा
बाबूलाल नागर की संपत्ति 2.77 करोड़ और पत्नी की 51 लाख बढ़ी संपत्ति
चल संपत्ति-बैंक, नकदी, जेवरात : (84.95 लाख रुपये), पत्नी (89.15 लाख रुपये)
गाड़ी-नहीं, पत्नी (मारूती बलोने 9.5 लाख, एमजी ग्लोस्टर 38.12 लाख)
लोन दे रखा है-6 लाख आरवी एन्टरप्राइजेज, एक लाख लोकेन्द्र कंवर, 2.90 लाख रघुराज सिंह, सुनीता नागर 43.70 लाख
एसईएसी लि. 5.51 लाख, अरविंद बक्क्षी 7.50 लाख रुपये
अचल संपत्ति-7.01 करोड़ रुपये, पत्नी (2.16 करोड़ रुपये)
कुल संपत्ति-7.86 करोड़, पत्नी सुनीता नागर-3.05 करोड़ रुपये
2018 में बाबूलाल नागर की संपत्ति थी 5.09 करोड़ और पत्नी सुनीता नागर की संपत्ति थी 2.54 करोड़
--------------------------------------------------------------
मालवीय नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा
मालवीय नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा की संपत्ति में पिछले 5 साल में 47.76 लाख रुपये का इजाफा हुआ है लेकिन उसके बावजूद वे करोड़पति राजनेताओं की श्रेणी में नहीं आ पाई हैं. उनके पास वर्तमान में चल और अचल संपत्ति कुल 88.76 लाख रुपये कीमत है. इसमें एक फ्लैट, एक इंडिका कार, बैंक में नकदी और कुछ ज्वैलरी है. वहीं उनके पति सोमेन्द्र शर्मा की संपत्ति में 5 साल में करीब 20 लाख रुपये की कमी आई है. उनके पति की साल 2018 में कुल संपत्ति 86.16 लाख रुपये कीमत की थी, जो कम होकर अब 66 लाख रुपये हो गई है.
यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव: शाहपुरा से बड़ी खबर, सूची आने से पहले कांग्रेस में विरोध की आहट
3. मालवीय नगर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा
2018 से 2023 के बीच अचर्ना शर्मा की संपत्ति 47.75 लाख बढ़ी, पति की घटी
चल संपत्ति-बैंक,नकदी, जेवरात-43.76 लाख, पति (6.34 लाख)
गाड़ी-इंडिगो 80 हजार, पति के पास महिंद्रा 4.5 लाख
अचल संपत्ति-45 लाख फ्लैट का हिस्सा, 60 लाख फ्लैट का हिस्सा
2023 में कुल संपत्ति-स्वयं के पास 88.76 लाख, पति के पास 66 लाख
2018 में चल संपत्ति स्वयं के पास 10.90 लाख, पति के पास 11.61 लाख
2018 में अचल सपंत्ति- स्वयं के पास 30 लाख,पति के पास 75 लाख
2018 में स्वयं के पास कुल संपत्ति 40.90 लाख,और पति के पास 86.61 लाख
--------------------------------------------------------------
बहरहाल, चुनाव के आने के साथ ही नेताओं को अपनी चल-अचल संपत्तियों का भी ब्यौरा जनता के सामने रखना पड़ता है. इससे पता चलता है कि कौनसे राजनेता ने कितने साल में कितनी संपत्ति हासिल की.