Banswara Chunav Result : बांसवाड़ा विधानसभा सीट के परिणाम साने आ चुके हैं. बताया जा रहा है, कि बांसवाड़ा सीट से जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया जीत चुके हैं.
Trending Photos
Rajasthan Chunav Result 2023 Winner List : राजस्थान के बांसवाड़ा विधानसभा सीट राजनीति में बेहद महत्वपूर्ण हैं. जिले की सभी सीटें एसटी आरक्षित हैं. कांग्रेस ने मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया को यहां से फिर उतारा था. जबकि उनके सामने बीजेपी ने पूर्व मंत्री धन सिंह रावत को टिकट दिया है. इस सीट पर दोनों के बीच चौथी बार मुकाबला रहा. जिसमें जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया जीत दर्ज की है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बांसवाड़ा विधानसभा सीट पर इस बार 6 प्रत्याशी मैदान में थे. कांग्रेस पार्टी से अर्जुन सिंह बामनिया, बीजेपी पार्टी से धनसिंह रावत, भारत आदिवासी पार्टी से हेमंत राणा,भारतीय ट्राइबल पार्टी से भगवती लाल डिंडोर, बहुजन समाज पार्टी से प्रकाश, निर्दलीय के रूप में धनसिंह भील प्रत्याशी मैदान में थे.
यहां से अधिकांश कांग्रेस के उम्मीदवार को ही जीत मिली है. इस सीट से 9 बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है, जबिक भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ तीन बार ही जीत मिली. 2018 के चुनाव में भी इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, जबकि 2013 में यहां बीजेपी को जीत मिली थी.
2018 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन सिंह बामनिया को यहां से जीत मिली थी. उन्होंने हकरू मैदा को हराया था. अर्जुन सिंह बामनिया को कुल 88,447 वोट मिले थे, जबकि हकरू मैदा को सिर्फ 70,081 वोट की मिले थे.