बांसवाड़ा पुलिस की मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई जारी, अवैध गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1365218

बांसवाड़ा पुलिस की मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई जारी, अवैध गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एसपी राजेश कुमार मीणा ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई का एक अभियान छेड़ रखा है. इस अभियान के तहत पुलिस लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है. 

बांसवाड़ा पुलिस की मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई जारी, अवैध गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

Banswara: बांसवाड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने शहर में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया. आरोपी युवक के पास से अवैध गांजा बरामद हुआ है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एसपी राजेश कुमार मीणा ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई का एक अभियान छेड़ रखा है. इस अभियान के तहत पुलिस लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है. 

यह भी पढे़ं- घाटोल में पेट्रोल पंप पर अचानक लगी बाइक में आग, मच गया हड़कंप

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कान सिंह भाटी और डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निर्देशन में कोतवाली थाना अधिकारी रतन सिंह चौहान ने शहर के रतलाम मार्ग पर एक व्यक्ति को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी व्यक्ति गांजा लेकर जा रहा है. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति से रोका और उसके हाथ में जो थैली थी, उसकी तलाशी ली तो उसमें अवैध गांजा बरामद हुआ. 

आरोपी अंबाबाड़ी निवासी अनवर मंसूरी पिता मजीद मंसूरी है, जिसके पास से 225 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है कि यह गांजा कहां से लाया था और कहां पर सप्लाई कर रहा था इसकी जांच के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

पुलिस ने दी यह जानकारी
कोतवाली थाना अधिकारी रतन सिंह चौहान ने बताया कि एसपी के निर्देशन में शहर में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान जारी है इसी क्रम में शहर के रतलाम मार्ग पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 225 ग्राम गांजा बरामद किया है आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं.

Reporter- Ajay Ojha

 

Trending news