देवलिया उप स्वास्थ्य केंद्र में चोरों ने wifi के बॉक्स, कूलर और पंखों पर किया हाथ साफ, सुबह टूटा मिला ताला
बांसवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों चोर लगातार पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं. इस बार चोरों ने उप स्वास्थ्य केंद्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर यहां से पंखे ,कूलर चुरा कर ले गए.
गढ़ी: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में इन दिनों चोर लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, चोर सूने मकान, सरकारी स्कूल और मंदिरों में भी लगातार चोरी कर रहे थे, पर अब चोरों ने सरकारी चिकित्सालय को भी नहीं छोड़ा है. इस बार चिकित्सालय को चोरों ने अपना निशाना बनाया. जिले के सदर थाना क्षेत्र के देवलिया उप स्वास्थ्य केंद्र में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने रात को चिकित्सालय के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ अंदर घुसे.
चिकित्सालय के अंदर लगे दो पंखे, एक कूलर और वाईफाई बॉक्स को चुरा लिया. इतना ही नहीं चोरों ने उप स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ भी की. जिससे काफी नुकसान हुआ. सुबह जब उप स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारी पहुंचे, तो स्वास्थ्य केंद्र का ताला टूटा हुआ मिला.
अंदर जाकर देखा तो पंखे और कूलर गायब थे. इस पूरे मामले की जानकारी उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने सदर थाना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
रिपोर्टर - अजय ओझा
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- राजस्थान के सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल, PM ने जताया शोक
टामटिया में पेड़ से लटका मिला 10वीं के छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, फैली सनसनी
संचौर में पिता ने 11 माह के मासूम को नर्मदा नहर में फेंका, कहा- बेरोजगार हूं, खिलाने को कुछ नहीं है