Baran: बारां के छीपाबड़ौद अकलेरा मार्ग पर 603 किलो डोडा चूरा जब्त , एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1592928

Baran: बारां के छीपाबड़ौद अकलेरा मार्ग पर 603 किलो डोडा चूरा जब्त , एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

Baran: बारां के छीपाबड़ौद थाना क्षेत्र में पुलिस नाकाबंदी को देखकर चालक ने मिनीडोर भगाई. करीब चार-पांच सौ मीटर दूर जाकर मिनीडोर पलट गई. पुलिस ने इसमें से 603 किलो डोडा चूरा जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Baran: बारां के एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों गांजा, स्मैक, अफीम डोडा चूरा आदि की तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान के तहत एएसपी जिनेंद्र जैन के निर्देशन व डीएसपी पूजा नागर के सुपरविजन में छीपाबड़ौद थानाधिकारी चंद्रप्रकाश की ओर से नाकाबंदी की जा रही थी.

इसी दौरान पेट्रोल पंप के पास एक संदिग्ध मिनीडोर अकलेरा की तरफ से आती हुई नजर आई. जिसे पुलिस ने इशारा देकर रोकने का प्रयास किया तो मिनीडोर चालक ने तेज गति से नाकाबंदी तोड़कर भगाने लगा. करीब चार सौ-पांच सौ मीटर के बाद मिनीडोर पलट गई. इसमें 2 व्यक्ति बैठे हुए थे. पुलिस ने मिनीडोर चालक जोधपुर के पीपाड़ निवासी रिजवान खान एवं पास बैठे डांगियावास निवासी पृथ्वीराज उर्फ पिंटू को डिटेन किया है.

संदिग्धों पूछताछ कर गाड़ी को चेक किया तो उसमें काले रंग के कट्टे भरे हुए मिले. जिनमें 603 किलो 750 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मिला. जिस पर पुलिस ने आरोपियों जोधपुर के पीपाड़ निवासी रिजवान खान एवं पास बैठे डांगियावास निवासी पृथ्वीराज उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर लिया. 

आरोपियों के कब्जे से अवैध डोडा चूरा बरामद कर मिनीडोर को जब्त कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. टीम में सीआई चंद्रप्रकाश यादव, एएसआई नंदसिंह, हैड कांस्टेबल लालचंद, किशोर, नादान सिंह, राहुल, कंवरपाल, सुमेर, नरपत,रामवीर आदि शामिल रहे.

ये भी पढ़ें-REET 3rd grade teacher: तृतीय श्रेणी शिक्षकों की ट्रांसफर पॉलिसी प्रक्रियाधीन, शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा जल्द जारी होगा दस्तावेज

 

Trending news