बारां जिला मुख्यालय पर 2018 में शुरू किया गया सीवरेज लाइन डालने का कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है. इससे शहरवासियों को सुविधा मिलना तो दूर उनकी परेशानी और बढ़ गई है.
Trending Photos
Baran: बारां जिला मुख्यालय पर 2018 में शुरू किया गया सीवरेज लाइन डालने का कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है. इससे शहरवासियों को सुविधा मिलना तो दूर उनकी परेशानी और बढ़ गई है. सड़क पर कई जगह सीवरेज के उभरे चैंबरों से एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है, जिससे शहर के लोग परेशान है लेकिन जिम्मेदार नगर परिषद इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है.
नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता ने बताया कि प्रथम फेज के तहत 116 किलोमीटर क्षेत्र में सीवरेज की पाइपलाइन डाली जानी थी और गोपालपुरा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण होना था. सीवरेज कंपनी ने ज्यादातर जगह लाइन तो डाल दी लेकिन एसटीपी का काम पूरा नहीं होने से सीवरेज लाइन शुरू नहीं हो सकी. यह कार्य वर्ष 2019 में पूरा होना था, एसटीपी का कार्य धीमी गति से चलने के कारण इनको शुरू नहीं किया गया है.
शहर में केंद्र सरकार की ओर से अमृत स्मार्ट सिटी योजना में सीवरेज ट्रीटमेंट के लिए 110 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली थी. सीवरेज निस्तारण योजना के प्रथम चरण के तहत 67 करोड़ रुपये की लागत से पाइपलाइन बिछाई जानी थी, इसके पूरा होने पर मकानों से निकलने वाली गंदगी के पाइपों को सीवरेज लाइन से जोड़कर गोपालपुरा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंचाना था लेकिन अब तक कार्य पूरा नहीं हुआ है. नगर परिषद ने अब सीवरेज कार्य सितंबर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है.
नगर परिषद अधिकारियों के अनुसार काम शुरू होने के बाद 2 साल तक तो अच्छी गति से चला और इसके बाद कोरोना संक्रमण काल होने से कार्य रुका रहा. कोरोनाकाल के बाद काम वापस शुरू कर दिया है. इस योजना में प्रथम फेज के तहत 14 हजार घरों में कनेक्शन देने थे लेकिन ट्रीटमेंट प्लांट नहीं बनने से इसका काम शुरू नहीं हो पाया है. अब फिर से अवधि को बढ़ाया गया है. इस योजना को सितंबर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य लिया है.
सीवरेज का अधूरा कार्य और सड़कों की मरम्मत कार्य नहीं होने से पूरे शहर के लोग परेशान है और चैंबरों के कारण आए दिन दुघर्टना हो रही है. शहर की सडकें खुदी पडी है ऐसे में लोगों को राहत की जगह मुसीबत बन गई है. जिला कलेक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि सीवरेज के प्रथम फेज का काम सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा, इसके लिए ठेकेदार कंपनी को जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं, शहरवासियों को जल्द इस योजना का लाभ मिलेगा.
Reporter: Ram Mehta
यह भी पढ़ें -
भेष बदलकर अमृतसर में रह रहा था आरोपी, 3 साल की बच्ची का किया था मर्डर
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें