Baran: केंद्र स्तर से आई दो सदस्यीय टीम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1267116

Baran: केंद्र स्तर से आई दो सदस्यीय टीम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

बारां में मातृ शिशु मृत्युदर कम करने के उद्देश्य से केंद्र की ओर से लक्ष्य प्रोग्राम के तहत आई दो सदस्यीय नेशनल टीम ने जिला अस्पताल के एमसीएच विंग का निरीक्षण किया. 

Baran: केंद्र स्तर से आई दो सदस्यीय टीम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

Baran: राजस्थान के बारां में मातृ शिशु मृत्युदर कम करने के उद्देश्य से केंद्र की ओर से लक्ष्य प्रोग्राम के तहत आई दो सदस्यीय नेशनल टीम ने जिला अस्पताल के एमसीएच विंग का निरीक्षण किया. 

टीम के सदस्य डॉ. अब्दुल रशीद और डॉ निरार ने गायनिक ओटी और लेबर रूम के बिंदुओं का चेक लिस्ट के आधार पर व्यवस्थाएं जांची. टीम ने डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ व मरीजों से अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे जानकारी ली. टीम अस्पताल की साफ-सफाई, लेबर व ओटी व्यवस्थाओं और डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ के मरीजों के प्रति रवैया को देख संतुष्ट रही. वहीं, कई कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. 

टीम सदस्य डॉ. रशीद ने बताया कि चेक लिस्ट के अनुसार बिंदुओं का अध्ययन किया गया है. अस्पताल में प्रसूताओं के लिए लेबर रूम और ओटी में के बारें जानकारी जुटाई गर्ई है. टीम अपनी रिपोर्ट दिल्ली लौटने के बाद जारी करेगी. 

इस रिपोर्ट में जिला अस्पताल को 70 से अधिक अंक मिलने पर प्रति बेड सालाना 10 हजार की राशि प्रति बेड केंद्र सरकार की ओर से दी जाएगी. अस्पताल की एमसीएच विंग में प्रसूताओं के लिए 100 बेड की व्यवस्था है. ऐसे में रिपोर्ट के संतोष जनक होने पर अस्पताल को सालाना 10 लाख रुपये केंद्र सरकार की ओर से प्रोग्राम के तहत दिए जाएंगे. 

यह भी पढ़ेंः फॉरेन ट्रिप पर हुआ प्यार का अहसास, ब्लैंक कॉल्स से बनी बात, डिज़नी वंडरलैंड जैसी प्रिंसेस दीया कुमारी की लव स्टोरी

टीम की ओर से लेबर रूम, ओटी और गायनिक वार्डों का निरीक्षण किया गया. एमसीएच विंग में महिला गार्ड, साफ- सफाई, प्रसूताओं की प्राइवेसी के लिए लगे पर्दे, पर्ची काउंटर, लेबर रूम में लेबर टेबल, सेप्टिक लेबर, प्रसव पूर्व जांच की व्यवस्थाओं, ओटी की व्यवस्थाओं सहित पैरामीटर जाचें है. टीम की ओर से डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ से प्रसूताओं के इलाज और व्यवस्थाओं से संबंधित सवाल जवाब किए गए. मरीजों को गुणवत्ता पूर्ण इलाज और सुविधाएं मुहैया हो इसी उद्देश्य से प्रोग्राम के तहत निरीक्षण किया गया है. 

निरीक्षण के दौरान बारां जिला अस्पताल मापदंडों पर खरा नहीं उतर सके है. टीम की ओर से पूछे गए कई सवालों का अस्पताल स्टाफ संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. वहीं अस्पताल में मेडिकल रिपोर्ट-रिकार्ड लाइब्रेरीबजैसी सुविधाएं व साफ-सफाई, अस्पताल में गड़बड़ा रही बिजली व्यवस्था सहित कई खामियां सामने आई है, जिनके कारण अंकों में भी कटौती की जाएगी. इससे रैंकिंग भी प्रभावित होगी. 

Reporter- Ram Mehta 

 

बारां की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खबरें 

घूंघट में छिपी थी राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर, दिखाया दम तो हिल गया पूरा देश

राजस्थान में यहां शादी के लिए लिव इन रिलेशन और लड़की का मां होना जरूरी

 

Trending news