Baran: शहर बारां में आज गोवर्धन पूजा का पर्व धूम-धाम से मनाया गया. शहर ओर ग्रामीण क्षेत्रों मे गोवर्धन पूजा के गोबर का गोवर्धन भगवान बनाया जाता है और खुशाली के लिए पूजा अर्चना की. दरअसल, दीपावली के अगले दिन गोवर्द्धन पूजा की जाती है, लेकिन दिपावली के दूसरे दिन ग्रह पड़ने के कारण आज बुधवार को गोवर्धन पूजा की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि ऐसी मान्यता है कि ब्रजवासियों की रक्षा के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी दिव्य शक्ति से विशाल गोवर्धन पर्वत को छोटी अंगुली में उठाकर हजारों जीव-जतुंओं और इंसानी जिंदगियों को भगवान इंद्र के कोप से बचाया था. यानी भगवान कृष्‍ण ने देव राज इन्‍द्र के घमंड को चूर-चूर कर गोवर्द्धन पर्वत की पूजा की थी. 


साथ ही आपको बता दें कि राजस्थान के बारां में गोवर्धन पूजा कार्तिक माह की प्रतिपदा को मनाया जाता है. इस खास दिन लोग अपने घरों में गाय के गोबर से गोवर्धन बनाते हैं. मान्यता है कि इस दिन जो भी श्रद्धापूर्वक भगवान गोवर्धन की पूजा करता है, उसे सुख समृद्धि प्राप्त होती है.


Reporter: Ram Mehta


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


जयपुर में अब फूड सर्विस से लेकर रिसेप्शनिस्ट तक Robots कर रहे लोगों की सेवा, जानें..


Weather Update: बाड़मेर में बदला मौसम का मिजाज, घने कोहरे के साथ ठंड का अहसास, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


दिवाली के बाद राजस्थान का हाल हुआ बेहाल, पटाखों से बिगड़ा मौसम, इन जिलों में है ज्यादा खतरा