एक दिन के नवजात को लेकर REET परीक्षा देने पहुंची मां, लोगों ने की तारीफ, बोले- हिम्मत चाहिए
आज तेल फैक्टरी क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में एक मां अपने एक दिन के बच्चे को लेकर रीट के परीक्षा केन्द्र पर पहुंची, जहां एक दिन के नवजात को परिजनों के पास परीक्षा सेंटर के बाहर छोड़कर परीक्षा देने गई.
Baran: बारां में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आज दूसरे दिन रीट परीक्षा आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर बारां जिले में कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां दो दिन तक चार पारियों में परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. आज कडी सुरक्षा के बीच परीक्षा आयोजित की जा रही है.
आज तेल फैक्टरी क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में एक मां अपने एक दिन के बच्चे को लेकर रीट के परीक्षा केन्द्र पर पहुंची, जहां एक दिन के नवजात को परिजनों के पास परीक्षा सेंटर के बाहर छोड़कर परीक्षा देने गई.
यह भी पढ़ें- Video: फिल्म शोले का गाना गाकर गायों को छेड़ रहा था लड़का, फिर जो हुआ, नानी याद आ गई
परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कई सामाजिक संगठनों की ओर से भी परीक्षार्थियों के ठहरने और भेजने आदि की व्यवस्था की गई है. रीट परीक्षा में नकल और डमी कैंडिडेट की रोकथाम और कार्रवाई को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे गए हैं.
जिले में परीक्षा के लिए 23 परीक्षा केंद्र हैं. इसमें करीब कुल 21 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. आज रविवार को पहली पारी में 5 हजार 397 और दूसरी पारी में 4 हजार 766 परीक्षार्थी शामिल हो रहे. ऐसे में जिले में दो दिनों की चार पारियों में कुल 21 हजार 471 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत है.
परीक्षार्थियों के आने-जाने के लिए और परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचने में कोई समस्या न हो, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से चार मूर्ति चौराहा पर हेल्प डेस्क लगाई जाएगी. रीट परीक्षा के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है.
Reporter- Ram Mehta
यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: प्रशासन की सख्ती, काटी गई महिलाओं के कपड़ों पर लगी बटन, उतरवाए मंगलसूत्र
यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: सेंटर के बाहर महिला अभ्यर्थी ने पकड़े पुलिस के पैर, बोली- सर जाने दो प्लीज
यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: 15 सेकेंड की देरी से भी आए अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री, गिड़गिड़ाते रहे लोग
यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: सेंटर में एंट्री से पहले महिला के पास निकला मोबाइल, बोली- गलती से रह गया