जिला प्रमुख आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हुई जन सुनवाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1223963

जिला प्रमुख आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हुई जन सुनवाई

 बारां में जिला प्रमुख आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया द्वारा पंचायत समिति अटरू की ग्राम पंचायत हाथी दीलोद एवं बमोरी में जन सुनवाई आयोजित की गयी. जिला प्रमुख नेआमजन की विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया गया.

जन सुनवाई के दौरान जिला प्रमुख

Baran: बारां में जिला प्रमुख आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया द्वारा पंचायत समिति अटरू की ग्राम पंचायत हाथी दीलोद एवं बमोरी में जन सुनवाई आयोजित की गयी. जिला प्रमुख नेआमजन की विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया गया. जिला प्रमुख आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम पंचायत हाथी दीलोद एवं बमोरी में पहुंची जहां पर उनका महिलाओं ने  श्रीफल, शॉल भेंटकर, पुष्पहार से भव्य स्वागत और सम्मान किया गया. ग्रामीण महिलाओं द्वारा जिला प्रमुख के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के दौरान रास्ते भर घर-घर में स्वागत किया गया.  जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने बताया कि उनके द्वारा बारां जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने एवं राज्य सरकार की संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद एवं पात्र वर्ग को पहुंचाने के लिए, जिला प्रमुख आपके द्वार जन सुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं. इसी कडी में आज जिले की 2 ग्राम पंचायत हाथी दीलोद एवं बमोरी में सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया.

जन सुनवाई के दौरान जिला प्रमुख द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की गई, लाभार्थियों को आवासों के पट्टे वितरीत किए गए तथा हाथी दीलोद में स्कूल भवन तथा 8 लाख की लागत से निर्मित पुलिया का लोकार्पण किया गया. इसी प्रकार ग्राम मोटूका में इण्टरलॉकिंग सड़क तथा खेडली नाहरिया से मेन रोड तक ग्रेवल सड़क निर्माण का लोकार्पण किया गया. शिविर स्थल पर ग्रामीणों की अनेकों समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया.

Reporter - Ram Mehta

यह भी पढ़ें - बांसवाड़ा में धारा 144 लागू, 60 दिन इन कामों पर रहेगी रोक​ 

 

अपने जिलें की खबरों को जानने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news