बारां जिले में झमाझम बारिश से मिली राहत, फसलों को मिला जीवनदान
Advertisement

बारां जिले में झमाझम बारिश से मिली राहत, फसलों को मिला जीवनदान

Weather: देर रात से कई जगह पर हो रही झमाझम बारिष से नदी नालें उफान पर चल रहे हैं. 

फसलों को मिला जीवनदान

Kishanganj: बारां जिलें में देर रात से कई जगह पर हो रही झमाझम बारिष से नदी नालें उफान पर चल रहे हैं. वहीं कई नदीयों में उफान के चलते मार्ग भी अवरूद्ध हो गया है. शाहाबाद की नदी में उफान के चलते 2 फिट से अधिक की पुलिया पर चादर चल रही है. साथ ही किशनगंज, भंवरगढ़ क्षेत्र में झमाझम बरसात होने से किसानों के खेतों में लहरा रही खरीफ की प्रमुख फसलें जैसे धान, सोयाबीन, ज्वार, मक्का को जीवनदान दे दिया. 

यह भी पढ़ें- किशनगंज में कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता ने की जनसुनवाई, समस्याओं का कराया समाधान

इधर, एक पखवाड़े से किसानों के सूख रहे हलक को बरसात के बाद ठंडक मिल गई. गत एक पखवाड़े से भी अधिक समय से क्षेत्र में बरसात का दौर थमने के कारण जहां सोयाबीन की फसल में आ रही फलियों में भर रहे दाने पर विपरीत असर पड़ रहा था.

वहीं भीषण गर्मी को ज्वार मक्का भी नहीं झेल पा रही थी, जिसके चलते पैदावार प्रभावित होने की संभावनाओं को बल मिल रहा था. मंगलवार रात से जारी बारिष को दौर बुधवार सुबह भी जारी है. क्षेत्र में उठी काली घटाएं आधे घंटे तक बरस कर किसानों के चेहरे खिल गई. बुधवार प्रात से ही बरसात का दौर जारी है.

Reporter: Ram Mehta

जयपुर की खबरों के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें- सीएम गहलोत पहुंचे दूदू, निशाना साध केंद्र सरकार से ERCP की कर रहे मांग

Chanakya Niti : ये है स्वार्थी और धोखेबाज स्त्री की पहचान, आप भी परख लें एक बार

Trending news