राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड की जिला जिला मूल्यांकन और जिला कार्यकारणी जम्बूरी पूर्व तैयारी संगोष्ठी जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई.
Trending Photos
Barmer: राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड की जिला जिला मूल्यांकन और जिला कार्यकारणी जम्बूरी पूर्व तैयारी संगोष्ठी जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई. बैठक में जिले की सत्र भर की गतिविधियों पर मंथन और विचार विमर्श किया. सीओ स्काउट योगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बैठक में स्काउट गाइड के गुणात्मक और संख्यात्मक अभिवृद्धि, तृतीय सोपान, चतुर्थ चरण, हीरक पंख, गोल्डन एरो, ग्रुप पंजीकरण, दीर्घकालीन सेवा अलंकार, नेशनल ग्रीन कोर, एडल्ट बेसिक प्रशिक्षण, एडवांस स्टडी, हिमालय वुड बेज में सहभागिता, स्काउट गाइड ज्योति सदस्यता और स्टिकर वितरण सहित विभिन्न उपयोगी विषयों पर जानकारी का आदान-प्रदान किया गया.
यह भी पढ़ें- Barmer: हाईवे के किनारे खड़े ट्रेलर में घुसी बोलेरो कैंपर, महिलाएं बच्चे सहित एक दर्जन लोग घायल
उन्होंने कहा कि इस वर्ष राजस्थान को 18 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी की मेजबानी मिली है अतः उक्त सभी गतिविधियों को समय पर करके जम्बूरी की शानदार तैयारी शुरू करनी होगी. बैठक को संबोधित करते हुए सीडीओ और मुख्य आयुक्त भीखाराम प्रजापत ने कहा कि स्काउट गाइड गतिविधियों का विद्यालयों में विधिवत और नियमित संचालन व समय पर रिपोर्टिंग किया जाए.
सरकार ने शनिवार को नो बैग डे के दिन सभी सहशैक्षिक गतिविधियां आयोजित करना तय किया है. इस क्रम में शनिवार को सभी विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधियों को अनिवार्यतः और प्रमुखता से संचालित किया जाए. सभी सीबीईओ विजिट के दौरान इसकी मोनिटरिंग अनिवार्यतः करेंगे. उन्होंने कहा कि मानद सचिव संगठन और शिक्षा विभाग के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है, जिनकी बदौलत ही राजस्थान में संगठन की गतिविधियों को राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त होता रहा है.
स्काउट गाइड गतिविधियों से बच्चों के सुंदर व्यक्तित्व के निर्माण के साथ समाज और राष्ट्र की सेवा के संस्कार सुनिश्चित करने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. उन्होंने ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग बालक बालिकाओं में ज्ञान चरित्र स्वावलंबन के साथ सामुदायिक विकास और महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए सुनागरिक निर्माण की प्रक्रिया है, इससे जुड़ने से नई पीढ़ी आत्मविश्वास व व्यक्तित्व विकास के साथ स्वयं का विकास करती है.
अतः इन सहशैक्षणिक गतिविधियों से संस्था प्रधान और यूनिट लीडर बच्चों को जोड़े ओर सहभागिता करवाएं. सिणधरी स्थानीय संघ सचिव दूदाराम चौधरी ने कम्प्यूटर प्रजेंटेशन से जम्बूरी रजिस्ट्रेशन, राज्य पुरस्कार फॉर्म फिलिंग और बीएसजी यूआईडी रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का प्रशिक्षण प्रदान किया. जिला ट्रेनिंग कमिश्नर डूंगराराम जाखड़ ने कहा कि 18 वी जम्बूरी का आयोजन रोहट पाली में आयोजित हो रही है.
सभी प्रभारीगण इसकी विधिवत तैयारी हेतु निर्धारित प्रशिक्षण आयोजित कर उनकी दक्षता निश्चित करे. बैठक स्काउट गाइड प्रार्थना और जनरल सैल्यूट के साथ शुरू हुई. बैठक में रोवर लीडर डॉ आदर्श किशोर जाणी, राष्ट्रीय पुरस्कृत शिक्षक गीता माली, सचिव त्रिलोकाराम सेजू, बायतु सचिव जेहाराम चौधरी, सिवाना सचिव हनुमान प्रसाद दवे, बालोतरा सचिव जेठूदान, शिव सचिव नारायण सोलंकी, सिणधरी सचिव दूदाराम चौधरी, कोषाध्यक्ष गोरधनराम चौधरी, धोरीमन्ना सचिव दलाराम चौधरी, चौहटन सचिव हसन खान हनुमानराम विश्नोई, मनीष गोदारा, अर्जुनराम ने स्थानीय संघ की उपलब्धियों के प्रतिवेदन के साथ विचार रखे. बैठक में रोवर मोहनलाल ने सेवाएं दी.
Reporter: Bhupesh Acharya