Rajasthan Politics: दिलावर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- सुधार के बजाय सिर्फ किए दिखावटी काम...
Rajasthan Politics News: बालोतरा जिले के दौरे पर आए शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. दिलावर ने कांग्रेस पर प्रदेश के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाया.
Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर शनिवार को बालोतरा जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जसोल धाम में सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस सरकार पर तीखे आरोप लगाए.
कांग्रेस पर आरोप: शिक्षा के क्षेत्र में विफलता
मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान के बच्चों को अनपढ़ रखने का षड्यंत्र किया है. उन्होंने दावा किया कि मौजूदा सरकार ने एक भी नया अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय नहीं खोला है और केवल बोर्ड लगाने तक सीमित रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने लाखों बच्चों को स्कूल से दूर करने का काम किया है. यह सरकार छात्राओं की दुश्मन साबित हुई है. शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने के बजाय इसने केवल दिखावटी कार्य किए हैं.
शिक्षकों के तबादलों पर बयान
शिक्षकों के तबादलों के सवाल पर मदन दिलावर ने कहा कि विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव और उपचुनाव के कारण तबादले करने से अव्यवस्था हो सकती थी. उन्होंने कहा कि मार्च महीने में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर तबादलों पर चर्चा की जाएगी और शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
पंचायती राज में DPC पर दिया आश्वासन
मदन दिलावर ने पंचायत राज में मंत्रालयिक कर्मचारियों की डीपीसी (विभागीय प्रोन्नति समिति) को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मैंने जिस भी विभाग का मंत्री पद संभाला, उसमें सबसे पहले डीपीसी का काम किया. शिक्षा विभाग में भी सभी कर्मचारियों की डीपीसी पूरी कर दी गई है. उन्होंने आगे कहा कि पंचायती राज विभाग में भी डीपीसी की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. कर्मचारियों की लंबित मांगों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा, ताकि उन्हें उनके हक का लाभ मिल सके.
रिपोर्टर- संजय प्रकाश
ये भी पढ़ें- पिंक सिटी में वेकेशन मना रहे अक्षय कुमार, परिवार संग झालाना सफारी का उठाया लुत्फ, देखें तस्वीरें
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!