Rajasthan News: एक्टर अक्षय कुमार भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक प्रमुख अभिनेता और निर्माता हैं. इन दिनों एक्टर परिवार संग राजस्थान में वेकेशन मना रहे हैं, जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों राजस्थान आए हुए हैं. यहां अक्षय अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिता कर वेकेशन मना रहे हैं.
अक्षय कुमार अपनी बीवी ट्विंकल खन्ना और उनके बच्चों आरव और नितारा के साथ पिंक सिटी के झालाना लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठाया, जिसकी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.
तस्वीरों में अक्षय जीप में पीछे की ओर बैठे नजर आ रहे हैं. अक्षय ने काले रंग की टी-शर्ट, नीली जींस और प्रिंटेड जैकेट पहनी है. साथ ही ब्लैक कैप भी पहनी हुई है. वहीं, उनकी पत्नी ट्विंकल और बच्चे आगे बैठे हुए दिख रहे हैं.
बता दें कि अक्षय कुमार एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता होने के साथ-साथ निर्माता और मार्शल आर्टिस्ट भी हैं. अक्षय कुमार ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की और बाद में फिल्मों में अभिनय करना शुरू किया.
साल 2025 में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की कई मच अवेटेड फिल्में सिनेमाघरों में धूम मचाएगी. साल की शुरुआत यानी जनवरी में एक्टर की स्काई फोर्स रिलीज होने वाली है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़