बाड़मेर डीएम ने की स्टेट फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा, बोलें-संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का हो त्वरित निस्तारण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1330054

बाड़मेर डीएम ने की स्टेट फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा, बोलें-संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का हो त्वरित निस्तारण

बाड़मेर कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागाार में स्टेट फ्लैगशीप योजना, बजट घोषणा और संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. 

 

बाड़मेर डीएम ने की स्टेट फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा, बोलें-संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का हो त्वरित निस्तारण

बाड़मेर: इस अवसर पर बाड़मेर कलेक्टर ने स्टेट फ्लेगशीप योजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में पर्याप्त दवाओं के स्टॉक के लिए निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में राज्य सरकार व्दारा आमजन को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी रोगी को बाहर से दवाईयां, जांच नहीं करवानी पड़े. राज्य सरकार के माध्यम से कैसलेस इलाज उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से आमजन को लाभांवित करने के लिए अधिक लोगों को जोड़ा जाए. 

सिलिकोसिस पीड़ित को राज्य सरकार के  देय लाभ से लाभांवित करने के लिए चिकित्सा विभाग के माध्यम से सिलिकोसिस से पीड़ित लोगों का प्रमाण पत्र जारी कराएं. ताकि इस योजना से संबंधित लोग लाभांवित हो सकें. जिला कलेक्टर ने बजट घोषणा की क्रियान्विति में जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसी प्रकार संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की नियमित समीक्षा कर प्रकरणों को निस्तारित करें. 

जिला कलेक्टर ने 90 मिमी से अधिक बारिश वाले क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों और भवनों की मरम्मत के प्रस्ताव पर आपदा राहत कोष में भेजने के निर्देश दिए. साथ ही राजीव गांधी ग्रामीण ओलपिंक खेलों के द्वितीय चरण में ब्लॉक स्तरीय खेलों की तैयारियों के निर्देश दिए. बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने ग्रामीण विकास योजनाओ की प्रगति से अवगत कराया. 

बाड़मेर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खबरें: महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस की दिल्ली में हल्लाबोल रैली, सचिन पायलट ने दिया बड़ा बयान

प्रेमिका के बालिग होने का भी इंतजार नहीं कर सका प्यार में पागल प्रेमी, कर दिया ये कांड

गुलाब चंद कटारिया ने ट्वीटर पर क्यों और किससे मांगी माफी, जानें वजह

Trending news