Barmer news: दो मासूम बच्चों की दोस्ती डूबी तलाब में, गांव में पसरा मातम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1743314

Barmer news: दो मासूम बच्चों की दोस्ती डूबी तलाब में, गांव में पसरा मातम

तालाब में नहाने उतरे 2 मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और सूचना मिलने पर शेरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर दोनों ही बच्चों के शवों को बाहर निकलवा 

Barmer news: दो मासूम बच्चों की दोस्ती डूबी तलाब में, गांव में पसरा मातम

Barmer news: बाड़मेर जिले के सरहदी सेड़वा उपखंड क्षेत्र के गंगासरा गांव में तालाब में नहाने उतरे 2 मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और सूचना मिलने पर शेरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर दोनों ही बच्चों के शवों को बाहर निकलवा कर सेड़वा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है.

जानकारी के अनुसार पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद गंगासरा गौशाला के पास बना पानी का तालाब लबालब भरा हुआ था और सुबह करीब 10:00 बजे कुछ बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे और उसके बाद खेलने के दौरान बनाने के लिए तालाब में उतर गए इस दौरान 2 बच्चे कृपाल सिंह पुत्र दीप सिंह उम्र 8 वर्ष व खेत सिंह पुत्र चैन सिंह उम्र 7 गहरे पानी में चले गए जहां उनकी डूबने से मौत हो गई.

बच्चों के पानी के तालाब में डूबने की खबर मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सेड़वा थाना पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की सहयोग से तालाब से दोनों ही बच्चों के शव को बाहर निकाला गया है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया  जहां पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- Bikaneri Bhujia : बीकानेर की इस भुजिया में ऐसा क्या? एक बार खाएंगे तो आप भी हो जाएंगे दीवानें...

सेड़वा थानाधिकारी हंसा राम ने भी आमजन से अपील की है कि पिछले 2 दिनों से हुई तेज बारिश के बाद जगह-जगह पर गड्ढों में पानी भरा हुआ है और तालाब भी पूरे पानी से लबालब भरे हुए हैं इसलिए अपने बच्चों को जलभराव वाले इलाकों में नहीं जाने दे और आमजन भी तालाब व जलभराव वाले इलाकों से सतर्क रहें.

Trending news