Barmer: बाड़मेर में निमोनिया नहीं तो बचपन सही की टैग लाईन के साथ, सांस अभियान की शुरूआत
Barmer News: बाड़मेर में निमोनिया की रोकथाम के लिए निमोनिया नहीं तो बचपन सही टैग लाइन के साथ 28 फरवरी 2023 तक चलेगा सांस अभियान. सांस अभियान के दौरान आमजन को जागरूक करने के लिए कई तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा.
Barmer News: बाड़मेर में निमोनिया की रोकथाम के लिए 28 फरवरी 2023 तक चलेगा सांस अभियान. पांच वर्ष तक की उम्र के छोटे बच्चों में निमोनिया एवं उससे होने वाली जटिलता के चलते मृत्यु हो जाती है, इसको रोकने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 28 फरवरी 2023 तक जिले में सांस अभियान चलाया जाएगा. इसकी सफल क्रियान्विति के लिए मिशन निदेशक एनएचएम सुधीर कुमार शर्मा ने निर्देश जारी किए हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज ने बताया कि नवजात, कुपोषित शिशु, बुजुर्ग, कमजोर इम्युनिटी वाले इंसान जैसे एचआईवी संक्रमित, अत्यधिक शराब व धूम्रपान के आदि, भीड़ भाड़ वाले इलाकों के बाशिन्दे, पुराने हदय, लीवर, किडनी मरीजों को निमोनिया का खतरा अधिक रहता है. इसकी रोकथाम के लिए जिले के सभी बीसीएमओ व चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को निर्देश दिए गए है.
निमोनिया फेफड़ों में होने वाला संक्रमण है. यह विभिन्न बैक्टेरिया एवं वायरस के श्वास के माध्यम से प्रवेश करने से फैलता है. संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने पर ये वायरस स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर संक्रमण का कारण बनता है. जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीत मोहिंदर सिंह ने बताया कि बुखार के साथ तेज खांसी, सांस लेने में कठिनाई, बदन दर्द, खांसी के साथ छाती में दर्द, कभी कभी खराब में खून आना निमोनिया के लक्षण है. पांच साल के बच्चों में ये लक्षण नजर आने पर तुरन्त चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए साथ ही छाती के एक्स रे, सीबीसी, छती के सीटी स्कैन जैसे सामान्य व हर जगह उपलब्ध जांचों से भी निमोनिया का पता लगाया जा सकता है.
जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया कि अभियान के तहत चिकित्सा संस्थानों में आने वाले सभी पांच साल तक की आयु के बच्चों की निमोनिया की स्क्रीनिंग की जाएगी साथ ही आशा व एएनएम को निमोनिया के लक्षण की पहचान के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. अभियान के तहत जिले में व्यापक स्तर आशा एवं एएनएम द्वारा आमजन को जागरूक किया जायेगा. जिले में निमोनिया नहीं तो बचपन सही टैग लाइन के साथ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.
खबरें और भी हैं...
Petrol-Diesel Price Rajasthan: पेट्रोल डीजल के नए रेट हुए जारी, जानिए क्या है आज के दाम
मंड्रेला पहुंची MLA दीप्ति माहेश्वरी, बोली- 2023 विधानसभा चुनाव में BJP की जीत पक्की
नागौर: खरनाल में तेजाजी के मंदिर निर्माण पर चर्चा, लोगों ने सांसद बेनीवाल से की मुलाकात
BJP का शेखावाटी पर पूरा फोकस, जानें मोदी सरकार का आगामी विधानसभा चुनाव का दांव