बाड़मेर में आमजन को दी गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी
Advertisement

बाड़मेर में आमजन को दी गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी

जिला कलक्टर लोक बंधू ने बताया कि रविवार को ग्राम पंचायतों में आयोजित चिरंजीवी ग्राम सभाओं के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. 

बाड़मेर में आमजन को दी गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी

Barmer: गांधी जयंती के अवसर पर रविवार को बाड़मेर जिले की ग्राम पंचायतों एवं शहरी वार्डों में ग्राम तथा वार्ड सभा का आयोजन किया गया. इसमें जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. इधर मनरेगा लोकपाल महेश दादानी विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम सभा में शामिल हुए.

जिला कलक्टर लोक बंधू ने बताया कि रविवार को ग्राम पंचायतों में आयोजित चिरंजीवी ग्राम सभाओं के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. 

यह भी पढ़ें- डेयरी विकास और पशुपालन परियोजना स्टाफ की मासिक बैठक आयोजित

जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों ने कहा कि आमजन को बेहतर एवं कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना संचालित की जा रही है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि पंजीकरण के उपरांत जरूरत पड़ने पर योजना के तहत मिलने वाले सभी लाभ उठाएं. उन्होंने बताया कि निःशुल्क पात्रता श्रेणी में नागरिक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवार, संविदा कार्मिक, लघु एवं सीमान्त कृषक, कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार आते हैं. इनके अलावा शेष परिवार 850 रुपये प्रति वर्ष भुगतान कर योजना से जुड़ सकते हैं. ग्राम सभाओं के दौरान लाभार्थियों को बीमा पॉलिसी वितरित की गई. इसके अलावा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना संबंधित पम्पलेट भी वितरित किए गए.

मनरेगा लोकपाल ग्राम सभा में हुए शामिल
मनरेगा लोकपाल महेश दादानी ने रविवार को ग्राम पंचायत बाड़मेर ग्रामीण, बाड़मेर आगोर, बाड़मेर मगरा में आयोजित ग्राम सभा का निरीक्षण किया. लोकपाल दादानी ने संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ लिपिक से ग्राम पंचायतों में चल रहे नरेगा के कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर रिकॉर्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान अतिरिक्त विकास अधिकारी ओंकारदान, चेनाराम साथ रहे.

बाड़मेर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
 

 

Trending news