Rajasthan Politics: राजस्थान चुनाव व 2024 को लेकर बीजेपी का 'मेगा प्लान', BJP ने बिछाई बिसात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1731532

Rajasthan Politics: राजस्थान चुनाव व 2024 को लेकर बीजेपी का 'मेगा प्लान', BJP ने बिछाई बिसात

Rajasthan Politics: भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी देकर उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल की योजनाओं का आम जनता प्रचार- प्रसार करने के साथ धरातल पर संगठन का फीडबैक ले रहे हैं.

Rajasthan Politics: राजस्थान चुनाव व 2024 को लेकर बीजेपी का 'मेगा प्लान', BJP ने बिछाई बिसात

Rajasthan Politics BJP Mega Plan: भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव व आगामी लोकसभा चुनावों तैयारियां अभी से जोरों पर शुरू कर दी है. भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी देकर उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल की योजनाओं का आम जनता प्रचार- प्रसार करने के साथ धरातल पर संगठन का फीडबैक ले रहे हैं.

राजकुमार चाहर बाड़मेर पहुंचे

भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर अपने एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे. जहां उन्होंने सांसद सेवा केंद्र में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया गया और उसके बाद वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चलाने वाले लोगों से मुलाकात की. किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार हमारे सुझाव देने से पहले ही किसानों के लिए कई योजनाएं धरातल पर ला रहे हैं.

सत्यपाल मलिक पर निशाना साधा

इस दौरान उन्होंने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्यपाल पद के बाद वह बहुत सीनियर नेता होने के बाद भी उन्होंने बहुत ही हल्की बातें की है और उन्होंने विपक्षी दलों की भाषा बोलने का काम किया है जो उनको शोभा नहीं देता. सत्यपाल मलिक द्वारा दिए गए बयान की निंदा करता हूं. सत्यपाल मलिक द्वारा लगाए गए आरोप झूठे और फर्जी है देश के खिलाफ बयान है. उनको अपने बयान के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा ने CM गहलोत के बाद वैभव के खिलाफ ED को सौंपे सबूत

इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप पालीवाल भाजपा नेत्री प्रियंका चौधरी सहित सभी मोर्चों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Trending news