विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित, कलेक्टर ने लगाया पीपल का पौधा, की ये अपील
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1209117

विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित, कलेक्टर ने लगाया पीपल का पौधा, की ये अपील

 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बाड़मेर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसके तहत रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम वेयर हाउस में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

वृक्षारोपण कार्यक्रम

Barmer: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बाड़मेर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसके तहत रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम वेयर हाउस में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कलेक्टर लोक बंधु ने पीपल का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.इस दौरान उपखण्ड अधिकारी समन्दरसिंह, तहसीलदार प्रेमसिंह चौधरी समेत कार्मिक उपस्थित रहें.

यह भी पढ़ेः खेत में काम कर रही महिला अचानक बेहोश होकर गिरी, वजह जान चौंक जाएंगे आप

इस मौके पर कलेक्टर लोक बंधु ने लगाए गए, पौधों की नियमित देखभाल एवं संरक्षण के पुख्ता इंतजाम करने को कहा. उन्होंने कहा कि, आज जो पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, उसे बचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि, हमें अपने आसपास के पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए. और उसे  बचाने में अपना योगदान भी. 

 कार्यक्रम में उपस्थित सभी से पैधा लगाने की अपील करते हुए कलेक्टर ने कहा कि, अभी वर्षा का मौसम आने वाला है, हर व्यक्ति अपने घर अथवा घर के पास एक पौधा लगाएं. उन्होंने बताया कि, रविवार को बाड़मेर एवं बालोतरा में पर्यावरण संरक्षण के लिये रैली का आयोजन किया गया है. सांस्कृतिक, वाद विवाद समेत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.  इसमें बच्चें भी भाग ले रहे है. उन्होंने कहा कि, एक तारीख से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन हो रहा है. उसको लेकर भी जागरूकता लाई जा रही है. यह सब इसलिए है कि पिछले सालों में पर्यावरण को जो अधिक नुकसान हुआ है, उसे कम किया जा सके.  

इस मौके पर निर्वाचन विभाग जयपुर के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम), सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार) एवं सभी मतदान केन्द्रों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इससे पूर्व रविवार सुबह स्थानीय गांधी चौक से कलेक्टर लोक बंधु ने विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित पर्यावरण जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.

इस मौके पर उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह भी उपस्थित थे.पर्यावरण जागरूकता रैली मुख्य बाजार, रेल्वे स्टेशन, सेवा सदन, बाल मंदिर स्कूल होते हुए अन्तरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाडमेर में सम्पन्न हुई.

उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू ने विभिन्न विद्यालयों से आये विद्यार्थियों एवं पया्रवरण प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय में पर्यावरण के संरक्षण की महत्ती आवश्यकता है.इस मौके पर अंतरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण कर पया्रवरण के प्रति जागरूकता का सन्देश दिया गया.पर्यावरण संगोष्ठी को सी.ओ. स्काउट योगेन्द्रसिंह राठौड ने सम्बोधित करते हुए पर्यावरण पर अपने उद्गार व्यक्त किये.मंच का संचालन व्याख्याता दीपसिंह भाटी ने करते हुए पुरातन समय से पर्यावरण को संरक्षित करने में धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर अपने विचार प्रकट किये.

विभिन्न स्कूलों से आये प्रतिभागियों ने अमृता देवी के बालिदान पर भावपूर्ण नाट्य प्रस्तुत किया तथा अन्य प्रतिभागियों ने भी भारत की प्राचीन संस्कृति के अनुरूप लोक गीत प्रस्तुत किये.पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनिता चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण, जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया, पर्यावरण प्रेमी ललित सऊ, खगेन्द्रसिंह एवं वन विभाग के कार्मिकों ने भाग लिया.इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक प्रदान किए गए.

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news