भाई के घर से निकलते ही भाभी का रेप करते थे दो देवर, पति ने भी की हैवानियत पार
सरहदी बाड़मेर जिले की एक युवती ने जैसलमेर के भणियाणा निवासी 3 भाइयों के खिलाफ गैंगरेप करने का मामला दर्ज करवाया है. युवती बाड़मेर में रहती है और आरोपी जगमाल सिंह पोस्टमास्टर का काम करता है.
Barmer: सरहदी बाड़मेर जिले की एक युवती ने जैसलमेर के भणियाणा निवासी 3 भाइयों के खिलाफ गैंगरेप करने का मामला दर्ज करवाया है. युवती बाड़मेर में रहती है और आरोपी जगमाल सिंह पोस्टमास्टर का काम करता है.
यह भी पढ़ें-गुर्जर आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार पर अवाना ने बोला हमला, BJP पर लगाए ये गंभीर आरोप
जानकारी के मुताबिक युवती के गांव में लगा पोस्टमास्टर जगमाल सिंह का उनके घर आना-जाना था. ऐसे मे जगमाल सिंह और उसकी पत्नी 19 अक्टूबर 2021 को उसके घर आए और पारिवारिक कार्य्रकम में शामिल होने के लिए युवती पर दबाव बनाया. युवती उनके साथ भणियाणा चली गईं. जगमाल सिंह और उसकी पत्नी उसे वहां से लेकर जोधपुर चले गए, जहां पर जगमाल सिंह ने अपने भाई हरखाराम के साथ धोखे से उसकी शादी करवा दी.
हरखाराम और युवती एक सप्ताह तक जोधपुर में ही रहे. इसके बाद हरखाराम कहीं चला गया, जिसके बाद जगमाल सिंह ने करीब डेढ़ माह तक उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं जगमाल सिंह के जाने के बाद उसके भाई हुकमाराम ने भी दुष्कर्म किया. पीड़िता के मुताबिक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने का कहकर धोखे से विवाह करवाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया है.
यह भी पढ़ें-मालिक के आंख झपकते ही ढाई करोड़ के आभूषण ले भागा नौकर, मचा हड़कंप
फिलहाल पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर महिला थाना पुलिस में गैंगरेप सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के मुताबिक युवती ने मामला दर्ज करवाया है. वहीं जिस युवक से शादी की हुई थी, उस युवक ने भी प्रकरण दर्ज करवाया है. इसको लेकर अब तक 5 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं, जिसमें 4 मामलों की जांच जोधपुर रेंज स्तर पर की जा रही है.