मालिक के आंख झपकते ही ढाई करोड़ के आभूषण ले भागा नौकर, मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1119495

मालिक के आंख झपकते ही ढाई करोड़ के आभूषण ले भागा नौकर, मचा हड़कंप

झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे में मंगलवार सुबह ज्वेलरी शॉप का कर्मचारी करीब 5 किलो सोना और करीब डेढ़ किलो चांदी के आभूषण का बैग चुरा कर फरार हो गया.

मालिक के आंख झपकते ही ढाई करोड़ के आभूषण ले भागा नौकर, मचा हड़कंप

Jhalawar: झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे में मंगलवार सुबह ज्वेलरी शॉप का कर्मचारी करीब 5 किलो सोना और करीब डेढ़ किलो चांदी के आभूषण का बैग चुरा कर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें-गुर्जर आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार पर अवाना ने बोला हमला, BJP पर लगाए ये गंभीर आरोप

घटना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस टीमें तलाश में जुटी थी. जिसमें देर शाम सफलता हासिल हुई और आरोपी कर्मचारी देशराज मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी हुए सभी स्वर्ण आभूषण बरामद कर लिये.

मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड़ प्रकाश शर्मा ने बताया कि अकलेरा कस्बे के मुख्य बाजार स्थित गोयल ब्रदर्स की ज्वेलरी शॉप के मालिक सुरेश गोयल ने आज सुबह रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आज सुबह उनके पिता दुकान के ऊपर स्थित आवास से ज्वेलरी का बैग निकाल कर नीचे लाने के लिए बैठे थे. उसी दौरान उनकी आंख लग गई और नींद आते ही उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी देशराज ने करीब ढाई करोड़ रुपये मूल्य के सोना व चांदी के आभूषण से भरा बैग उठाया और लेकर फरार हो गया.

व्यापारी की नींद खुलते ही घर में हड़कंप मच गया और पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके बाद से ही पुलिस टीमें भी आरोपी की तलाश में जुटी थी. आरोपी की सीसीटीवी फुटेज और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल किए गए. इसी दौरान बांसुदीया के खाल के समीप आरोपी के छुपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी की और आरोपी को व्यापारी के घर से चुराए स्वर्ण आभूषणों के बैग के साथ गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी ने खुद आरोपी के परिजनों ने पुलिस की मदद की. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा ने बताया कि आरोपी का फोन में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और वह बीते 7 माह से सर्राफा व्यापारी के यहां घर व दुकान का कार्य कर रहा था. जहां पहले उसने विश्वास बनाया और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा ने कहा कि मामले का खुलासा करने में सोशल मीडिया तथा सीसीटीवी फुटेज से काफी मदद मिली ऐसे में व्यापारियों से भी अपील की जाती है, कि अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी अवश्य लगाएं, जिससे किसी भी अनहोनी घटना होने पर आरोपियो को पकड़ने में पुलिस को मदद मिले.

Reporter- MAHESH PARIHAR

Trending news