भरतपुर सड़क हादसा: डीग के कैथवाड़ा थाना इलाके में देर रात्रि को हुई सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में स्कूटी सवार पति-पत्नी सहित उनकी साली और कंटेनर चालक शामिल है. कंटेनर व ट्रैक्टर ट्रॉली  को बचाने के चक्कर मे स्कूटी कंटेनर की चपेट में आ गई है. जिससे स्कूटी सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं चौथे कंटेनर चालक ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीग जिले के कैथवाड़ा थाना इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार जिस दम्पति की मौत हुई उनकी पहचान मृतक युवक तारीफ पत्नी नाजरीन व साली आफरीन के रूप में हुई है. जो हरियाणा के नूंह के सम्बाला गांव के रहने वाले है और डीग के खोह थाने में निजी क्लीनिक चलाते हैं. वहीं चौथा मृतक कंटेनर चालक अनीश गांव झेंझपुरी कैथवाड़ा का रहने वाला है.



ट्रैक्टर चालक को बचाने के चक्कर मे कंटेनर व ट्रेक्टर के बीच मे स्कूटी आई और बाद में कंटेनर अनियंत्रित होकर पीपल के पेड़ से टकरा गया. जिससे कंटेनर चालक की मौत हो गई है. पुलिस ने चारों के शवों का सीकरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए है.


प्रतापगढ़ में भी सड़क हादसा


वहीं छोटी सादड़ी नेशनल हाईवे 56 स्थित रामदेव जी के समीप तेज रफ्तार एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रैवल्स बस जोधपुर से प्रतापगढ़ की ओर जा रही थी. बताया जा रहा है कि बस के टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर पलटी है.


तीन से चार यात्रियों के गंभीर घायल


घटना में करीब एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए. वहीं तीन से चार यात्रियों के गंभीर होने की सूचना मिली रही है. घटना के बाद बस में बैठे यात्रियों की चीख पुकार की आवाज सुनते ही राहगीरों ने घायलों को बस से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस व अन्य वाहनों की मदद से उपचार के लिए छोटीसादड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया. 


 


ये भी पढ़ें-


सुसाइड का गढ़ बनता जा रहा राजस्थान का ये इलाका, अब 16 साल के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम


अब WhatsApp पर भी भेजी जा सकेगी HD फोटो और वीडियो, जानिए ये तरीका


कांग्रेस विधायक का बयान-, चुनावी साल में निकलेगी CM के साथ अध्यक्ष जी की भी कमी


आखिर क्यों अंतरिक्ष में भेजा गया था कुत्ता, जानिए उसके साथ क्या हुआ?