Bharatpur: जज अंकल नशे की गोलियां खिलाकर करते थे अश्लील हरकतें, मना करने पर देते गालियां
आरोपी न्यायाधीश खुद पीड़ित बालक और उसके उसकी मां को डरा धमका रहा था. साथ ही उनको जान से मारने की धमकी दी जा रही थी.
Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur News) में न्याय करने वाले एक जज ने ही हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. भरतपुर न्यायालय में तैनात एक न्यायाधीश पर 14 वर्षीय बालक के साथ कुकर्म का आरोप लगा है. वहीं, हद तो तब हो गई जब आरोपी न्यायाधीश खुद पीड़ित बालक और उसके उसकी मां को डरा धमका रहा था. साथ ही उनको जान से मारने की धमकी दी जा रही थी.
यह भी पढ़ेंः 14 वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म के आरोपी जज को मिली सजा, तुरंत प्रभाव से निलंबित
इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) में तैनात डीएसपी परमेश्वर लाल को भी जज ने पीड़ित परिवार के पास भेजा और उनको जेल में डालने की धमकी दिलवाई. जानकारी के अनुसार, यह मामला मथुरा गेट थाना इलाके का है, जहां 8 वीं क्लास का पीड़ित छात्र स्टेडियम में टेनिस खेलने जाता था और यहीं न्यायाधीश जितेंद्र गुलिया (Jitendra Gulia) ने बच्चे को बहला-फुसलाकर कुकृत्य किया.
इस मामले के बाद अब बच्चा भी सामने आया, जिसके साथ कुकर्म हुआ है. बच्चे ने बताया कि जिस क्लब में वह टेनिस खेलने जाता था, उसी क्लब में जज गुलिया जिम करने के लिए आता था. कुछ समय के लिए जिम बंद हो गई तो मजिस्ट्रेट उसके साथ टेनिस खेलने लगे और वह उसे घर ले जाने की जिद करने लगे. बच्चे ने बताया कि नशा करने के बाद कपड़े उतार देते और अश्लील हरकत करते.
इसके बाद मैंने अपनी मां को पूरी कहानी बताई और उसके बाद न्यायाधीश मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि जो तेरे साथ किया ववह तुम्हारी मां के साथ भी करूंगा और सभी को जेल भेज दूंगा इसलिए इस मामले के बारे में किसी को मत बताना.
वहीं, जब बच्चे ने सारी बातें अपनी मां को बताई तो मामले का खुलासा हुआ. इसी क्रम में आरोपी जज पीड़ित बच्चे की मां को मारने की धमकी दे रहा था. बाद में ज़ी मीडिया ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद मामले में आरोपी जज को निलंबित किया गया.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: कुकर्म मामले में निलंबित जज और DSP के बीच बातचीत का ऑडियो Viral
इतना ही नहीं बाल आयोग अध्यक्ष ने भी संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए है. साथ ही निलंबन की कार्रवाई आरोपी एसीबी अधिकारी पर भी की गई है और अब इस मामले में बच्चे के 164 में बयान दर्ज किए जाएंगे. इसी बीच आज दिन में यह भी अपडेट सामने आया कि आरोपी जज भरतपुर में अपने घर का ताला लगाकर जयपुर निकल गया.