Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर नगर निगम प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. नगर निगम ने जीवित महिला को मृत घोषित कर उसका मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया. महिला नगर निगम अधिकारियों को इस मामले से अवगत भी करवा चुकी है लेकिन अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Dungarpur News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने फिर कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस ने जनता के बीच..."


पीड़िता का कहना है कि वह 24 साल की है लेकिन सरकारी कागजों में मृत होने के कारण किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पा रही. नगर निगम आयुक्त भी इस मामले को लेकर गंभीर नहीं दिखे उन्होंने आनाकानी करते हुए संबंधित अधिकारी से बात करने के लिए कहा.


ये भी पढ़ें- Karauli News: गूगल सी तेज और शातिर है ये 8 साल की बच्ची, सर्च इंजन की तरह काम करता है दिमाग 


महिला का नाम शैलजा सागर है. पीड़िता त्योंगा हाल सोगरिया मौहल्ले की रहने वाली है. पीड़िता ने बताया कि 23 अगस्त 2022 को प्रसव के लिए जनाना अस्पताल में भर्ती हुई थी. प्रसव के दौरान एक बच्ची को जन्म दिया. दो दिन बाद बच्ची की मौत हो गई. बड़े भाई रविकांत ने मृत बच्ची लाव्या का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नगर निगम में एप्लाई किया. नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों ने लापरवाही पूर्वक मृत बच्ची लाव्या की जगह मुझे मृत घोषित कर 2 सितंबर को मेरा मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया. जब इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से की गई, तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!