भरतरपुर: कुम्हेर के गांव सूरोता में पंचायत के कार्यक्रम बोले रहे थे कुंवर जगत सिंह,कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ शैलेश दिगम्बर सिंह थे मौजूद,कांग्रेस नेताओं के बाद भाजपाइयों की भी बिगड़ी जुबान,क्या लोकतंत्र में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल है सही,क्या बीजेपी का नेतत्व इसको ठहरायेगा सही?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला प्रमुख कुंवर जगत सिंह के बिगड़े बोल
भरतपुर के जिला प्रमुख कुंवर जगत सिंह ने कहा है कि ''काम लेना है तो जूते से लो''. जिला प्रमुख कुंवर जगत सिंह ने यह नसीहत आज कुम्हेर के गांव सूरोता में एक कार्यक्रम में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए दे डाली. जगत सिंह ने बयान उन सरकारी कार्मिकों को लेकर दिया जो लोगों का काम नहीं करते हैं और जनता को परेशान करते है. शायद जिला प्रमुख जगत सिंह यह भूल गए कि लोकतंत्र में इस तरह के बिगड़े बोल किसी को शोभा नहीं देते हैं.


सरकारी कार्मिकों के साथ मारपीट की घटनायें बढ़ी 
इस तरह के बयान से सरकारी कार्मिकों के साथ मारपीट की घटनाओं को बढ़ावा मिलेगा जैसा कि गत माह पहले धौलपुर में हुआ और आये दिन सरकारी कार्मिकों के साथ मारपीट की घटनायें सामनें आती रहती हैं. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेश दिगम्बर सिंह भी मौजूद थे लोकतंत्र में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल क्या सही है,क्या बीजेपी का नेतृत्व इसको सही ठहरायेगा ? जानें क्या कहा जिला प्रमुख जगत सिंह ने


पहले भी कर चुके है गलत बयानबाजी
जिला प्रमुख जगत सिंह पूर्व विदेश मंत्री कुंवर नटवर सिंह के बेटे है जो कि पूर्व में लक्ष्मणगढ़ व कामां से विधायक रह चुके है. इनका विवादों से पुराना नाता है ,जब भाजपा सरकार में यह कामां से विधायक थे और भाजपा सूरजगढ़ का उपचुनाव हार गई थी तब भी इन्होंने बयान दिया था कि ''मैडम का चश्मा ऊपर था अच्छा रहा नीचे उतर गया''.


ये भी पढ़ें- महेश जोशी के बेटे के बचाव में उतरे रामेश्वर डूडी, कहा- आरोप लगा देने से नहीं बन जाता कोई दोषी


भामाशाह द्वारा बनाये गए क्लास रूम के लोकार्पण करने पहुंचे थे 
इन दिनों नेताओं की जुबान इस कदर फिसल रही है कि वह कुछ भी बोल देते है चाहे. अब ताजा मामला भरतपुर से भाजपा के जिला प्रमुख कुंवर जगत सिंह का सामने आया है. जिला प्रमुख जगत सिंह यहां कुछ ऐसा बोल गए कि जिसको ना तो संवैधनिक कहा जा सकता है और ना ही मार्यादित. 


भरतपुर की कुम्हेर पंचायत समिति के गांव सूरोता में स्कूल के भवन में भामाशाह द्वारा बनाये गए क्लास रूम के लोकार्पण समारोह में जिला प्रमुख जगत सिंह ने कहा कि अगर कोई कार्मिक काम नहीं कर रहा है परेशान कर रहा है तो 'जूते से काम लो'.