राजस्थान सरकार के जलदाय मंत्री महेश जोशी के बेटे के खिलाफ दिल्ली में दर्ज रेप की एफआईआर पर अब तक तो मंत्री महेश जोशी ही यह दावा कर रहे थे कि उनका बेटा किसी का रेप नहीं कर सकता है. अब मंत्री महेश जोशी के साथी मंत्री भी जोशी के पुत्र के बचाव में उतरते दिखाई दे रहे हैं.
Trending Photos
Bharatpur: जलदाय मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी से जुड़े मामले की आग पूरी तरह थमी नहीं है. मंत्री पुत्र के बचाव में कांग्रेज़ नेता रामेश्वर डूडी उतरे हैं और उन्होंने बड़ा बयान दिया है.
रामेश्वर डूडी ने कहा कि राजस्थान में पहले भी हनीट्रैप के मामले आए हैं. यह मामला कोई पहला नहीं है, फिर भी पुलिस अपना काम कर रही है. दिल्ली पुलिस होम मिनिस्ट्री के अंडर है. कानून में सबको अपना पक्ष रखने का हक है. किसी के आरोप लगा देने से कोई दोषी नहीं बन जाता है?
बता दें कि राजस्थान सरकार के जलदाय मंत्री महेश जोशी के बेटे के खिलाफ दिल्ली में दर्ज रेप की एफआईआर पर अब तक तो मंत्री महेश जोशी ही यह दावा कर रहे थे कि उनका बेटा किसी का रेप नहीं कर सकता है. अब मंत्री महेश जोशी के साथी मंत्री भी जोशी के पुत्र के बचाव में उतरते दिखाई दे रहे हैं.
गौरतलब है कि मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर जयपुर की पीड़िता ने दुष्कर्म का केस नॉर्थ दिल्ली के सदर थाने में दर्ज करवाया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मंत्री के बेटे रोहित जोशी ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
Reporter- Devendra Singh
यह भी पढे़ं- CM अशोक गहलोत ने लिए 2 अहम फैसले, तहसीलों/उपतहसीलों को मिलेगा अब यह अधिकार