Dholpur Crime: कमरे में फंदे पर लटका मिला व्यक्ति, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1062115

Dholpur Crime: कमरे में फंदे पर लटका मिला व्यक्ति, जांच में जुटी पुलिस

धौलपुर (Dholpur News) जिले के कोतवाली थाना इलाके के बाड़ी रोड पर स्थित झोर वाली माता मंदिर के पास 40 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. घटना पर परिजनों में हाहाकार मच गया है और शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

Dholpur Crime: कमरे में फंदे पर लटका मिला व्यक्ति, जांच में जुटी पुलिस

Dholpur: राजस्थान के धौलपुर (Dholpur News) जिले के कोतवाली थाना इलाके के बाड़ी रोड पर स्थित झोर वाली माता मंदिर के पास 40 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. घटना पर परिजनों में हाहाकार मच गया है और शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर जांच शुरू कर दी है. 

जानकारी के मुताबिक, झोर वाली माता मंदिर के 40 वर्षीय राजू राना पुत्र बिंदु राना घर के कमरे में घुस गया और छत में लगे कुंदे से उसने गर्दन में फांसी लगा ली. हादसे के वक्त राजू की मां और बहन घर पर थी. मां और बहन दूसरे स्थान पर रह रहे अन्य परिजनों को घटना से अवगत कराया.  

यह भी पढ़ेंः Jhunjhunu: शिक्षक ने 12वीं के छात्र को पीटा, ऐसा मारा कि कान का पर्दा ही फट गया

परिजनों ने घर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो डेडबॉडी फांसी पर झूलती हुई देख होश उड़ गए. परिजनों ने डेडबॉडी को उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया. घटना पर परिजनों में हाहाकार मच गया. 

मामले की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस (Dholpur Police) मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने डेडबॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर जांच शुरू कर दी हैं. सूत्रों से मिली जानकारी में मामला पारिवारिक कलह का बताया जा रहा है. मृतक की पत्नी भी अपने मायके में थी. 

Reporter-Bhanu Sharma

Trending news