कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए धौलपुर कलेक्टर के सख्त निर्देश, वैक्सीनेशन के बाद ही राशन वितरण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1039703

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए धौलपुर कलेक्टर के सख्त निर्देश, वैक्सीनेशन के बाद ही राशन वितरण

घर-घर दस्तक अभियान के अन्तर्गत चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा कर टीकाकरण बढ़ाने एवं डोर टू डोर वैक्सीनेशन के निर्देश दिए.

धौलपुर कलेक्टर के सख्त निर्देश

Dholpur: राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के चलते धौलपुर जिले (Dholpur News) में चल रहे कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के संबंध में बैठक का आयोजन जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभागार में हुआ. बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की संभावना के चलते रोकथाम के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए. घर-घर दस्तक अभियान के अन्तर्गत चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा कर टीकाकरण बढ़ाने एवं डोर टू डोर वैक्सीनेशन के निर्देश दिए.

निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सा विभाग के अधिकारी फील्ड विजिट कर वैक्सीनेशन कार्य में प्रगति लाए. उन्होंने टीकाकरण में कमजोर प्रगति वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए. उपखण्ड अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर बैठक आयोजित कर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राशन डीलर एवं एएनएम को पाबंद कर टीकाकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें - Dholpur: माफिया ने बदला अवैध बजरी के परिवहन का तरीका, फिर भी पकड़े गए

जायसवाल ने निर्देश देते हुए कहा कि केवल उन्ही लाभार्थियों को राशन वितरण किया जाए जिनका वैक्सीनेशन हो चुका है. उन्होंने राशन डीलरों के माध्यम से ऐसे व्यक्ति जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है. उनकी सूची तैयार कर मौके पर ही वैक्सीनेशन करवाने के निर्देश दिए.

जायसवाल ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए टीकाकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए. सरपंच, वार्डपंच आदि के सहयोग से गांव स्तर पर छोटे-छोटे समूह में बैठक कर टीकाकरण से वंचित लोगों को जागरूक कर टीकाकरण करने के निर्देश दिए. चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने पर पाबंदी लगाने निर्देश दिए.

Report : Bhanu Sharma

Trending news