Khatu Shyam Ji Birthday: भरतपुर में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा बाबा श्याम का बर्थडे, 4 राज्यों के फूलों से सजेगा दरबार होगी इत्र की बारिश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1421607

Khatu Shyam Ji Birthday: भरतपुर में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा बाबा श्याम का बर्थडे, 4 राज्यों के फूलों से सजेगा दरबार होगी इत्र की बारिश

Khatu Shyam Ji Birthday: कीर्तन संध्या के लिए चार राज्यों से फूल मंगाए गए हैं, जिसमें हिमाचल, दिल्ली, कोलकत्ता, नागालैंड शामिल हैं. इन फूलों से बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया जाएगा और इत्र की बारिश की जाएगी. 

Khatu Shyam Ji Birthday: भरतपुर में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा बाबा श्याम का बर्थडे, 4 राज्यों के फूलों से सजेगा दरबार होगी इत्र की बारिश

Khatu Shyam Ji Birthday: 4 नवंबर को देवउठनी एकादशी के दिन पूरे राजस्थान में खाटू श्याम का जन्मदिन (Khatu Shyam Ji Birthday) बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. श्याम बाबा कहलाने वाले खाटू श्याम के जन्मदिन पर भव्य कार्यक्रम आयोजित होने वाले हैं. इसी के चलते भरतपुर में भी श्याम बाबा संकीर्तन समिति पाई बाग भरतपुर द्वारा कार्यक्रम  आयोजित किए जा रहे हैं.

होगी इत्र से बारिश 
वहीं, आज दो नवंबर को खाटू श्याम की संकीर्तन संध्या के लिए चार राज्यों से फूल मंगाए गए हैं, जिसमें हिमाचल, दिल्ली, कोलकत्ता, नागालैंड शामिल हैं. इन फूलों से बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया जाएगा और इत्र की बारिश की जाएगी. इसी के साथ बाबा के कीर्तन में दिल्ली से मीनू शर्मा, अलवर कमल कान्हा, बरेली से अंजलि द्विवेदी के साथ स्थानीय कलाकार भी बाबा श्याम के भजन गाकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाएंगे. 

मथुरा से आएंगे कारीगर
हेरिटेज लुक में बाबा का दरबार सजाने के लिए उत्तर प्रदेश के मथुरा से कारीगर बुलाए गए हैं और बाबा के कीर्तन में छप्पन भोग की झांकी, अखंड ज्योति के साथ फूलों और इत्र वर्षा का आयोजन किया जाएगा. वहीं, 3 नवंबर को प्राचीन हनुमान मंदिर स्थित बाबा श्याम के परिसर में भी बाबा श्याम के कीर्तन होगा, जिसमें आगरा की दीक्षा शर्मा और ग्वालियर की रशिम भजन गाकर प्रस्तुति देंगी.

यह भी पढ़ेंः khatu Shyam Ji Birthday: क्यों चुलकाना धाम पहुंचा खाटू वाला श्याम, जानें ये अनोखी कथा

 इसके अगले दिन 4 नवंबर को बाबा श्याम के जन्मदिन पर महाआरती का आयोजन होगा, जिसमें दूर-दूर से लोग हाजिरी लगाएंगे. जिस तरह कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है. उसी तरह देवउठनी एकादशी को बाबा श्याम का पूरे देश-विदेश में जन्मदिन मनाया जाता है. 

Trending news