दबंगों से परेशान परिवार गांव छोड़ने को मजबूर, लगाई प्रशासन से गुहार
धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के रहल गांव से एक परिवार को परेशान का मामला सामने आया है. पीड़ित अपने परिवार के साथ गुहार लगाने बाड़ी उपखंड कार्यालय पर पहुंचा. ज्ञापन देने आए परिवार में जिसमें परिवारजनों का आरोप है कि गांव के कुछ दबंग लोग जबरन उन्हें गांव से बाहर निकालना चाहते हैं.
Dholpur: धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के रहल गांव से एक परिवार को परेशान का मामला सामने आया है. पीड़ित अपने परिवार के साथ गुहार लगाने बाड़ी उपखंड कार्यालय पर पहुंचा. ज्ञापन देने आए परिवार में जिसमें परिवारजनों का आरोप है कि गांव के कुछ दबंग लोग जबरन उन्हें गांव से बाहर निकालना चाहते हैं.
पहले उनके खेत को जबरन बिकवा दिया गया और अब आशियाने पर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं. पीड़ित परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि खेत उन्हीं दबंग लोगों ने खरीद लिया है और खेत की रकम जो दी गई थी उसको भी लूटने का प्रयास किया. घर पर आकर परिवार की महिलाओं से मारपीट की जाती है और गांव के रास्ते से उन्हें निकलने नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में वे गांव को छोड़ने पर मजबूर है, घटना की तहरीर कंचनपुर थाने में दी गई है लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की. अब पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाने के लिए जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक से मिलने धौलपुर पहुंचा है. परिवार के मुखिया सुमेरा जाटव अपने बच्चों और महिलाओं के साथ भय के साये में है.
Repoter- Bhanu Sharma