भीलवाड़ा: नकबजनी करने वाले 8 आरोपियों को न्यायालय में किया गया पेश, कोर्ट ने भेजा जेल
भीलवाड़ा न्यूज: भीटा गांव में नकबजनी करने वाले 8 आरोपीयों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने 24 तोला सोना व 900 ग्राम चांदी बरामद की है.
भीलवाड़ा न्यूज: रायपुर थाना क्षेत्र के भीटा गांव में नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले सरगना सहित 8 आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया. न्यायाधीश ने आठों आरोपियों को जेल भेज दिया.
रायपुर पुलिस ने आरोपयों से 24 तोला सोना व 900 ग्राम चांदी बरामद कर लिया. रायपुर थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया प्रार्थीया किशन कंवर पत्नी भोपालसिंह चुण्डावत राजपुत निवासी भीटा के मकान में दिनांक 17 अगस्त को रात्री में अज्ञात चोर दीवार से कुदकर घर के अन्दर घुसे और मकान का ताला तोड़कर मकान के अन्दर बनी भूमिगत तिजोरी को मशीन से तोड़कर करीब 28 तोला सोने के वह चांदी के आभूषण चुरा कर ले गए थे.
इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर पुलिस ने लेहरूलाल पिता श्रीराम जाट उम्र 48 साल, महावीर पिता उगमलाल जाट उम्र 25 साल निवासी झबरकिया थाना आसींद, शंकर पिता माधु जाट उम्र 35 वर्ष, पिंटु पिता अम्बालाल धोबी उम्र 28 साल निवासी ईरास थाना रायला जिला भीलवाड़ा, इन्सारिक पिता कयुम मोहम्मद मंसुरी मुसलमान उम्र 21 साल निवासी कुण्डीया, अलताफ पिता शब्बीर मोहम्मद मंसुरी मुसलमान उम्र 21 साल निवासी कुण्डीया कला थाना रायला, फरीद मोहम्मद पिता सलीम मोहम्मद मुसलमान उम्र 28 साल निवासी ज्ञानगढ़ थाना करेडा, सिकन्दर पिता शाबुदीन मंसुरी मुसलमान उम्र 27 साल निवासी रामपुरा थाना शम्भुगढ़ जिला भीलवाड़ा को मंगलवार को गिरफ्तार किया था.
आठों आरोपियों को भेजा गया जेल
गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया. आरोपियों से रायपुर पुलिस ने महिला के घर से चोरी किया 24 तोला सोना व 900 ग्राम चांदी बरामद कर लिया. आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायाधीश ने 8 आरोपियों को जेल भेज दिया.
ये भी पढ़िए
राजस्थान: अब क्रेन की जरूरत नहीं, व्हाइट लाइन के बाहर खड़े वाहनों के व्हील लॉक
जयपुर न्यूज: मंत्री महेश जोशी की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ, जानिए वजह
जयपुर न्यूज:जानिए कौन हैं राजस्थान यूनिवर्सिटी की नवनियुक्त कुलपति