झुंझुनूं न्यूज: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोगों का हाजमा गड़बड़ हो जाता है.पिछले 10 सालों में सत्ता के दलालों का खात्मा हो गया है.ं
Trending Photos
झुंझुनूं न्यूज: देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ झुंझुनूं के पिलानी पहुंचे. जहां पर हेलिपेड पर उनका स्वागत सांसद नरेंद्र कुमार, विधायक सुभाष पूनियां, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि, बीईटी डायरेक्टर मेजर जनरल एसएस नायर आदि किया. इसके बाद धनखड़ बिट्स कैंपस पहुंचे. जहां पर उन्होंने पौधारोपण किया. धनखड़ के साथ उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ तथा केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी आए थे. बिट्स पहुंचने पर वीसी प्रो. वी रामगोपाल राव व निदेशक सुधीर कुमार बरई ने उप राष्ट्रपति व केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया.
विपक्ष के नेताओं का नाम लिए बगैर हमला
इस मौके पर धनखड़ ने अपनी बिट्स से जुड़ी यादों को ताजा किया. अपने संबोधन में उन्होंने विपक्ष या विपक्ष के नेताओं का नाम लिए बगैर उन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोर नाचता है तो पंखों को देखकर खुश होता है. लेकिन पैरों को देखता है तो परेशान हो जाता है. उन्हें यह बात समझ नहीं आती कि आखिरकार कुछ लोगों का हाजमा भारत की विकास यात्रा को देखकर क्यों गड़बड़ हो जाता है. ऐसे लोग अपनी जगह बनाने के लिए दुनिया के चक्कर लगाते है.
एंटी भारत नरेटिव को लेकर जवाब देना होगा
उन्होंने कहा कि हमें एंटी भारत नरेटिव को लेकर जवाब देना होगा. हावर्ड में जाकर बोला जाता है कि भारतीय संस्थानों में मेरिट के आधार पर मौका नहीं मिलता. जो गलत है. भारतीय संस्थाओं की आलोचना बाहर कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि पहले लगता था कि बड़े बाप का बेटा हो या बेटी. उन्हें कोई रोक नहीं सकता. लेकिन यह कल्चर समाप्त हो गया है. कानून से ऊपर देश में कोई नहीं है. यह बात अब भी कुछ लोगों को समझ नहीं आ रही. जिन्हें कोर्ट में जाना चाहिए. वो सड़क पर पहुंच जाते है. ऐसे लोगों को भारतीय कानून पर विश्वास करना होगा.
उन्होंने इस मौके पर भारत सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि 10 सालों में सत्ता के दलालों का खात्मा इस सरकार ने किया है. वहीं सत्ता के गलियारों को स्वच्छ बनाया है. क्योंकि भ्रष्टाचार लोकतंत्र, देश के विकास और प्रशासनिक कार्यों में अवरोधक है. उन्होंने कहा कि अब पता नहीं सत्ता के दलाल कहां चले गए. जिनकी ना तो कोई चिट्ठी आती है और ना ही पत्र. इस मौके पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देश के बढ़ते रूतबे पर प्रकाश डाला और जी—20 की सफलता के लिए सभी को बधाई दी.
ये भी पढ़ें-
परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने दिया बड़ा बयान,कहा-खेल यूनिवर्सिटी नहीं गई है जोधपुर
दौसा न्यूज: लोकसभा स्पीकर के कार्यक्रम में हंगामा,सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने बताया साजिश
कार के अंदर चाबी लॉक हो गई? बिना कांच तोड़े लगाइए ये देसी जुगाड़