धूमधाम से मनाया जाएगा भीलवाड़ा महोत्सव, 12 से 14 जनवरी तक होगें ये आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1497018

धूमधाम से मनाया जाएगा भीलवाड़ा महोत्सव, 12 से 14 जनवरी तक होगें ये आयोजन

बैठक में जिला कलेक्टर मोदी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों तथा आयोजन समिति के सदस्यों से तैयारियों पर चर्चा की.

धूमधाम से मनाया जाएगा भीलवाड़ा महोत्सव, 12 से 14 जनवरी तक होगें ये आयोजन

Bhilwara: भीलवाड़ा महोत्सव 12 से 14 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा. महोत्सव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक में जिला कलेक्टर मोदी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों तथा आयोजन समिति के सदस्यों से तैयारियों पर चर्चा की. मोदी ने बताया कि मेले के आयोजन को लेकर एडीएम प्रशासन डॉ. राजेश गोयल के सानिध्य में अलग-अलग कमेटियां बनाकर महोत्सव की तैयारियां की जायेगी. जिला कलेक्टर मोदी ने कहा कि भीलवाड़ा महोत्सव के साथ ही 10 से 15 जनवरी तक उद्योग एवं व्यापार मेला आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा जॉब फेयर, कैरियर काउंसलिंग सहित विभिन्न आयोजन भी किए जाएंगे.

महोत्सव के आयोजन को लेकर आमजन से मांगे सुझाव

जिला कलेक्टर ने भीलवाड़ा महोत्सव को भव्य एवं यादगार बनाने के लिए आम जनता से सुझाव मांगे हैं. मोदी ने सभी से अपील की है कि भीलवाड़ा जिले के एनजीओ, प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन, स्कूल, कॉलेज के स्टूडेंट्स, कलाकार सहित सभी लोग भीलवाड़ा महोत्सव के आयोजन संबधी अपने सुझाव अतिरिक्त जिला कलेक्टर ( प्रशासन) कार्यालय में  लिखित में दे सकते है.

शोभा यात्रा, स्टार नाईट समेत होगी रंगारंग प्रस्तुतियां

भीलवाड़ा महोत्सव के दौरान शोभा यात्रा, पश्चिमी क्षेत्र व उत्तर पूर्वी क्षेत्रों के सांस्कृतिक केन्द्रों के लोक नृत्य, स्टार नाईट म्युजिक फेस्टिवल, कवि सम्मेलन, बुक फेयर, हेलो हॉस्ट-सफल शख्सियत ऑपन टॉक शो, काईट फ्लाईंग, फ्लोरल शो, पेट शो, लोकल टेलेन्ट हंट-गायन, वादन, नृत्यन, मिमिकि, स्टेण्डअप कॉमेडी ,खेल प्रतियोगिताएं जैसे कुश्ती, डे-नाईट क्रिकेट एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा.

होगी एडवेन्चर एक्टीविटीज

एडवेन्चर एक्टीविटीज जैसे हॉट एयर बलून, जिप लाईन, वॉल क्लाईम्बिंग व साईकिल रेस, आर्ट एग्जीबिशन आर्ट फेस्ट, फड़ बायर-सेलर मीट, इको वाक-इको वाच-बर्ड वाच, लोक रंग प्रतियोगिताएं, पेंटिंग, माण्डना, रंगोली, मेंहदी, खाना खजाना, साफा-मूंछ प्रतियोगिता, चेयर, मटकी, चम्मच दौड़, रस्साकस्सी एवं अन्य प्रतियोगिताएं भी होंगी.

बैठक में एडीएम प्रशासन डॉ. राजेश गोयल, आईएएस प्रोबेशनर गौरव बुडानिया, उपखंड अधिकारी डॉ. पूजा सक्सेना, पुलिस उपाधीक्षक शहर नरेंद्र दायमा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक श्याम सुंदर जोशी, सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक राहुल देव सिंह, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हेमन्त छीपा, जिला रोजगार अधिकारी मुकेश गुर्जर, स्पिक मैके के कैलाश पालिया सहित अन्य अधिकारी एवं एनजीओ उपस्थित रहे.

Reporter-Mohammad Khan

Trending news