Bhilwara News: भाजपा प्रदेश महामंत्री सांसद दामोदर अग्रवाल का विशेष सम्मान करते हुए राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व मे सबसे लंबी पचरंगी पगड़ी 2775 फीट 5500 स्क्वायर फीट, 6 फीट ऊंची और 4 फीट चौड़ी बनाई गई. जनमंच अध्यक्ष सोनी के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश महामंत्री सांसद दामोदर अग्रवाल को विश्व की सबसे लंबी विशालकाय पचरंगी पगड़ी 2775 फीट की 5500 स्क्वायर फीट की 22 किलो 800 ग्राम वजन की भाजपा जिला कार्यालय भीलवाड़ा मे पहनाकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Rajasthan live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज करेंगे गौ-चिकित्सालय का उद्घाटन, प्रदेश में तेजी से पैर पसार रहा डेंगू

बनाया पड़गी का रिकॉर्ड 
इस कार्यक्रम की लाइव रिकॉर्डिंग हुई. विदित रहे की इससे पूर्व विश्व की सबसे लंबी पगड़ी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में मध्य प्रदेश के बैतूल शहर में 26 अगस्त 2022 को 1133 फीट लंबी 3716 स्क्वायर फीट की पगड़ी का रिकॉर्ड बना था, उस रिकॉर्ड को आज तोड़ दिया गया है और नया रिकॉर्ड दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- Alwar News: केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और राज्य मंत्री संजय शर्मा ने नगर वन का किया लोकार्पण, एक पेड़ मां के नाम लगाया

दर्ज हो चुके तीन विश्व रिकॉर्ड 
2775 फीट पगड़ी को बांधने के लिए 20 वर्षों से लगातार पगड़ी बांध रहे सुरेंद्र सिंह चुंडावत जोगरास एवं उनकी टीम द्वारा पगड़ी को विशेष रूप से तैयारी किया गया. इससे पूर्व राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नाम पर तीन विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो चुके हैं जिसमें विश्व की सबसे बड़ी रोटी 11.25 x 11.25 फीट 185 किलो वजन हरी सेवा धाम भीलवाड़ा में, विश्व की सबसे लंबी पुष्प माला राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक को भीलवाड़ा मे, गुजरात राज्य के नीलकंठ धाम स्वामीनारायण मंदिर पोइचा में विश्व का सबसे बड़ा तिरंगा हार 1008 फीट लंबा का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!