Bhilwara: भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ भीलवाड़ा ने 1 दिन का धरना देकर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को 2 सूत्रीय मांग पत्र देकर ज्ञापन प्रेषित किया. जिसमें न्यूनतम वेतन रू. 18,000 और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को स्थाई करने के समाधान को लेकर 15 दिन बाद उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुनवाई न होने पर किया जाएगा उग्र प्रर्दशन 


साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान केंद्रों पर ताले बंद रखेंगे तथा 16 दिसंबर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका जयपुर कुच करेगी और विधानसभा का घेराव किया जाएगा, धरने में भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका कि दोनों मांगे जायज है सरकार को समय रहते इस ओर ध्यान देना चाहिए, सरकार की सारी योजनाओं को सफल बनाने में इनका ही योगदान रहता है लेकिन आज दिन तक सरकार का इस ओर ध्यान नहीं गया और अभी तक न्यूनतम वेतन भी नहीं दिया जा रहा है. 


प्रदर्शन को भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रजनी शक्तावत ने संबोधित करते हुए कहा कि जो बहनें रिटायर्ड हो चुकी या होने वाली है उन्हें एक मुश्त रू. 5,00,000 की राशि तथा रिटायर्ड होने पर प्रतिमाह रू. 5,000 की राशि दी जाए, नहीं तो 15 दिन बाद उग्र आंदोलन किया जाएगा. 


ये लोग रहें मौजूद 


प्रदर्शन के दौरान भारतीय मजदूर संघ के संरक्षक जुम्मा काठात, विद्युत वितरण महामंत्री नरेश जोशी, आंगनबाड़ी कोषाध्यक्ष रमा जोशी, उपाध्यक्ष संतोष कंवर, मंत्री सपना चौधरी, मुन्नी सेन, रेखा अजमेरा, सुशीला, पुष्पा, राज, भंवर, रेखा, अनीता, सुनीता कंवर, फरजाना, ललिता शर्मा, विमला शर्मा, आरती कैलाश, कैलाश सुवालका, गीता वैष्णव, अर्चना बृजबाला, बिना भट्ट, साधना व्यास, गणेश कंवर आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहीं.


Reporter: Dilshad Khan


ये भी पढ़ें: बानसूर: शिक्षिका और उनके बेटे पर पड़ोसी ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर


अलवर: ड्राइवर को नींद की झपकी आने से डिवाइडर से टकरा गई कार, 3 लोग गंभीर घायल