मांडल: भीलवाड़ा जिले के मांडल क्षेत्र के सुरास गांव में चारभूजा मंदिर कलश और ध्वजा स्थापना, शिव परिवार, राधा कृष्ण, राम दरबार कि मूर्ति स्थापना व बालाजी मंदिर कलश व ध्वजा स्थापना कार्यक्रम संत सरजू दासजी महाराज और अन्य संतों द्वारा किया गया. आयोजन में 201 जोड़ो ने आहुतियां दी. आयोजन समिति के विश्व नाथ प्रताप सिंह पुरावत ने बताया कि सुबह से लेकर दोपहर तक 111 क्षेत्रभर से आई प्रभात फेरियों ने पूरे गांव में भजन कीर्तन कर भक्तिमय माहौल कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रभात फेरियों में गांव के बुजुर्ग महिलाएं और बच्चें भजनों पर झूम-झूम कर नृत्य किया. इसके पश्चात कलश और ध्वजा स्थापना की गई और अंत में यज्ञ में 201 जोड़ो ने पूर्णाहुति देकर आयोजन का समापन किया. शोभायात्रा में पहुंचे श्रद्धलुओं ने भंडारे से प्रसाद प्रसाद लिया.


साथ ही रात में भजन संध्या का आयोजन किया. जिसमें दूर-दराज से हजारों की तादाद में जन समुदाय पहुंचा. जहां प्रसिद्ध कलाकारों ने सांवरियां सेठ व विभिन्न भजनों से समा बांध दी. देर रात्रि चली भजन संध्या में भजनों पर श्रद्धालुओं ने झूम- झूमकर नृत्यगान किया. जिससे पूरा पंडाल भक्तिमय हो गया. कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में संत-जन मौजूद थे.


यह भी पढ़ें- 100 ग्राम हेरोइन सहित एक शख्स गिरफ्तार, NDPS में मामला दर्ज, दिल्ली से लेकर आया था हेरोइन


सुरास सरपंच महेंद्र पाल सिंह पुरावत, दिनेश शर्मा, भैरू लाल गाडरी, ओमप्रकाश शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप सिंह पुरावत, सुरेंद्र सिंह, प्रकाश सेन, राजू दरोगा, उपप्रधान राजु जाट सहित गांव के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे.


Report- Mohammad Khan