Bhilwara: अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ जिला भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष सोहन लाल भोजपुरिया के नेतृत्व में शाहपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर धरतीदेवरा शाहपुरा में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता आगुचा माइंस के प्रबंधक रतन मुण्डेतिया, मुख्य अतिथि महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश देवतवाल, विशिष्ट अतिथि गोपीलाल मुण्डेतिया ने की. बैठक का उद्देश्य समाजसेवी नरेंद्र जनवाल निवासी रायला के जन्म दिवस 20 सितंबर के उपलक्ष में रक्तदान शिविर व राजनीति में सामाजिक एकता बनाए रखना रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई रैगर समाज में सभी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों ने अपनी बात रखी, जिसके साथ ही यह फैसला लिया गया की जो भी राष्ट्रीय पार्टी रैगर समाज को टिकट देगी पूरे जिले का रैगर समाज उसी पार्टी का समर्थन करेगा. 20 सितंबर को सर्व समाज के सहयोग से शिविर का आयोजन किया जाएगा. बैठक में सभी समाज बंधुओं ने प्रत्याशी नरेंद्र कुमार जनवाल को माला व साफा पहनाकर उम्मीदवार घोषित किया.


बैठक में कमलेश मुंडेतिया, माधु जलुथरिया, रणजीत नींदरिया, महावीर झारोटिया, मोहनलाल बाशीवाल, राजेंद्र कुमार रैगर, रामदयाल आर्टिया, पुरणमल, मंगल डडवाडिया, नंदलाल डडवाडिया, परमेश्वर रैगर, प्रताप बासीवाल पूरण कांसोटिया, प्रहलाद आर्टिया, मनोज कुमार दबकिया, मोहन मुंडेतिया, सोहन लाल भोजपुरिया सहित समाज के लोग उपस्तिथ रहें. बैठक का संचालन बिरमलाल डडवाडिया ने किया.


Reporter - Mohammad Khan


भीलवाड़ा की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें


Video: देखिए आईएएस टीना डाबी का नया Style, बदली-बदली आई नजर


IAS अतहर आमिर खान के बर्थडे पर उनकी बेगम महरीन ने किया विश, लिखा- शादी के लिए नहीं होता इंतजार