Shahpura: शाहपुरा मिनी स्विमिंग ओलंपिक का आयोजन, निखरेगी तैराकी की बाल प्रतिभाएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1352722

Shahpura: शाहपुरा मिनी स्विमिंग ओलंपिक का आयोजन, निखरेगी तैराकी की बाल प्रतिभाएं

Shahpura: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा क्षेत्र में तैराकी में बाल प्रतिभाओं को निखारने और उनको प्रतिस्पर्धा के लिए उचित मंच दिलाने के लिए जिला तैराकी संघ के तत्वावधान में 2 अक्टूबर को शाहपुरा मिनी स्विमिंग ओलंपिक का आयोजन होगा. 

शाहपुरा मिनी स्विमिंग ओलंपिक का आयोजन

Shahpura: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा क्षेत्र में तैराकी में बाल प्रतिभाओं को निखारने और उनको प्रतिस्पर्धा के लिए उचित मंच दिलाने के लिए जिला तैराकी संघ के तत्वावधान में 2 अक्टूबर को शाहपुरा मिनी स्विमिंग ओलंपिक का आयोजन होगा. 

जिला तैराकी संघ के सचिव नरेश बूलियां ने बताया कि दो ग्रुपों में यह प्रतियोगिता रखी गई है. ग्रुप 1 में 9 वर्ष तक के बालक-बालिकाएं जिनका जन्म 2013 में या उसके बाद हुआ हो. ग्रुप ।। में 7 वर्ष और उससे कम उम्र के बालक-बालिकाएं जिनका जन्म 2015 में अथवा उसके बाद हुआ हो को इसमें शामिल किया जाएगा. ग्रुप । के लिए 50 मीटर फ्री स्आईल, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक और 100 मीटर फ्री स्टाईल किंकिग, ग्रुप ।। के लिए 25 मीटर फ्री स्टाईल किंकिग प्रतियोगिता होगी.

बूलियां ने बताया कि इसमें प्रवेश सभी के लिए निशुल्क रखा गया है. विजेताओं को पारितोषिक भी दिया जाएगा. इच्छुक प्रतियोगियों को 25 सितंबर तक अपने नाम आयोजन सचिव अकिंत मीनू शर्मा और वीरेंद्र वीरू ओझा को पंजीकृत कराना होगा. प्रतियोगिता 02 अक्टूबर रविवार महात्मा गांधी जयंती के दिन प्रातः 8 बजे शाहपुरा में नगर पालिका तरणताल पर होगी. बूलियां ने बताया कि तैराकी में बाल प्रतिभाओं के लिए होने वाली इस प्रतियोगिता का सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें - CUET UG Result 2022: सीयूईटी यूजी रिजल्ट को लेकर रहे अलर्ट, आज हो सकता है जारी

बूलियां ने बताया कि इस बार यह आयोजन पहली बार हो रहा है. इसके सकारात्मक परिणाम आने पर इसे प्रतिवर्ष कराया जाएगा. इसका उदेश्य कम उम्र में ही बच्चों को तैराकी के प्रति रूचि पैदा करना है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उम्र की बाध्यता 10 वर्ष की होने से इस प्रकार की प्रतियोगिता से होकर गुजरने से तैराक को आत्मविश्वास से लबरेज होने का फायदा वहां मिल सकेगा. इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र से बाल प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा.

Reporter: Mohammad Khan

भीलवाड़ा की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

आपकी मुट्ठी में है आपके प्रमोशन का तरीका, ऑफिस में आजमाएं ये आसान उपाय

बेटी की कहीं और कराई शादी तो बदमाशों ने काट दिए नाक और कान

4 दिन पहले मर चुकी मां को खाना खिलाने की कोशिश करती रही विमंदित बेटी, कहती- रोटी खा ले अम्मा

Trending news