लड़की की पानी की बोतल में भरा पेशाब, फिर बैग में रखा Love Letter, भीलवाड़ा में दो पक्षों पसरा तनाव
भीलवाड़ा के मांडल थाना क्षेत्र के लुहारिया ग्राम में एक आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की पानी की बोतल में उसी स्कूल में पढ़ने वाले समुदाय विशेष के एक छात्र ने टॉयलेट ( मूत्र ) भर देिया.
Bhilwara News : भीलवाड़ा के मांडल थाना क्षेत्र के लुहारिया ग्राम में एक आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की पानी की बोतल में उसी स्कूल में पढ़ने वाले समुदाय विशेष के एक छात्र ने टॉयलेट ( मूत्र ) भर देिया. इतना ही नहीं बल्कि उसके बैग में आई लव यू की पर्ची भी रखने की शिकायत छात्रा ने स्कूल प्रशासन से की. लेकिन इसके बावजूद स्कूल प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं करने से लुहारिया ग्राम के वासिंदों में रोष व्याप्त हो गया. जिसके चलते ग्रामीणों ने स्कूल पर पहुंचकर प्रदर्शन किया.
वही कुछ बाहरी लोग हाथों में लाठिया और सरिए लेकर लुहारिया बस स्टेंड पर पहुंच गए और समुदाय विशेष के मोहल्ले में जाने की कोशिश करने लगे. दूसरी ओर समुदाय विशेष के लोग भी अपने घरों से निकल गए. पुलिस जाप्ते ने तत्काल मोर्चा संभाला तभी दोनों तरफ से पत्थर बाजी शुरू हो गई. जिस पर पुलिस को लाठिया भाजनी पड़ी और भीड़ को तितर बितर करना पड़ा. पुलिस ने इस मामले में आधे दर्जन से अधिक लोगो को हिरासत में लिया है. वहीं वहां पर पड़े वाहनों को भी जप्त किया गया है. लुहारिया में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को भय मुक्त किया गया. फिलहाल ग्राम में शांति बनी हुई हैं. कस्बे में पुलिस बल तैनात किया गया है. उच्च अधिकारी इस पर नजर बनाए हुए है.
मौके पर पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर और अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंच रहे हैं, वहीं पुलिस और आला अधिकारियों से चर्चा के बाद फिलहाल हालात काबू में करने के लिए धारा 144 लगाई गई है, मौके पर पहुंचे आला अधिकारी ममाले की तफ्तीश कर रहे हैं. उपखंड अधिकारी हुक्मी चंद रोहलानियां, तहसीलदार मदन परमार, पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
Dungarpur: RPSC 2nd ग्रेड का रद्द सामान्य ज्ञान का पेपर शुरू, जिले के 24 केंद्रों पर जारी परीक्षा